newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अभी भी सील है दिल्ली-नोएडा बॉर्डर, गलत खबर का शिकार होकर घर से न निकलें

दिल्ली नोएडा बॉर्डर को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही खबरों को लेकर नोएडा के पुलिस कमिश्नर ने स्पष्टीकरण दिया है।

नई दिल्ली। दिल्ली नोएडा बॉर्डर को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही खबरों को लेकर नोएडा के पुलिस कमिश्नर ने स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने साफ किया है कि दिल्ली-नोएडा बॉर्डर के संदर्भ में सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक सूचना प्रसारित की जा रही हैं। ये सूचनाएं बताती हैं कि बॉर्डर खोल दिया गया है। वर्तमान में इस बॉर्डर के संबंध में प्रकरण शासन को संदर्भित है, अभी पूर्व की ही स्थिति लागू है।

यानि नोएडा के पुलिस कमिश्नर ने साफ किया है कि दिल्ली नोएडा बॉर्डर अभी भी सील ही रहेगा। इसका मतलब यह है कि दिल्ली से नोएडा आने के लिए अब भी पास दिखाना होगा। बिना पास के एंट्री नहीं हो सकेगी। हालांकि गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने रेहड़ी, पटरी वालों को दुकानें खोलने के आदेश दे दिए हैं, लेकिन इन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा।

Traffic Jam Delhi noida

इससे पहले प्रशासन ने लॉक डाउन 4 के मद्देनजर नई गाइडलाइंस जारी की थीं। इनमें ये स्पष्ट किया गया था कि नोएडा-दिल्ली सीमा पर लोगों को बिना पास के एंट्री नहीं दी जाएगी। दूसरी ओर दिल्ली की सरकार ने राज्य के बॉर्डर को खोल दिया है, जिसके चलते जाम की स्थितियां भी दिखाई दीं।