newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

किया पुलिस इमरजेंसी नंबर पर फोन, दी पीएम नरेंद्र मोदी को नुकसान पहुंचाने की धमकी, गिरफ्तार

प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने रविवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यह कॉल सिर्फ लखनऊ के लोगों को नहीं बल्कि प्रदेश के विभिन्न शहरों तथा दूसरे राज्यों में भी लोगों को की गई है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के नोएडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की धमकी देने के आरोपी शख्स को थाना फेस-3 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस व्यक्ति ने 112 नंबर पर पुलिस को फोन कर कहा कि वह एक घंटे के भीतर प्रधानमंत्री को गोलियों से भून देगा। इसके बाद पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई। अधिकारियों के मुताबिक, 33 वर्षीय व्यक्ति ने इमरजेंसी नंबर ‘100’ पर कॉल कर पीएम मोदी को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी। आरोपी व्यक्ति की पहचान हरभजन सिंह के रूप में हुई है। यह व्यक्ति सेक्टर 66 में रहता है और मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला है।

arreste

प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने रविवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यह कॉल सिर्फ लखनऊ के लोगों को नहीं बल्कि प्रदेश के विभिन्न शहरों तथा दूसरे राज्यों में भी लोगों को की गई है। ऐसा लगता है कि यह कॉल किसी गेटवे से भेजी जा रही है। प्रदेश पुलिस इसकी जांच के लिए अन्य एजेंसियों की भी मदद ले रही है और जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

up police

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि यह कॉल मुख्य रूप से पत्रकारों को की जा रही है। यह किसी की शरारत लगती है और इसकी गहराई से जांच की जा रही है। गौरतलब है कि शनिवार को प्रदेश में अनेक लोगों खासकर पत्रकारों को विदेशी नंबर से रिकॉर्डेड फोन कॉल की गई थी।