newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: मथुरा में अब शराब और मांस नहीं बिकेगा, CM योगी के फैसले का संत समाज ने किया स्वागत

UP: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लेते हुए धार्मिक नगरी मथुरा में शराब और मांस की बिक्री पर रोक लगाने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से जिन लोगों का कारोबार प्रभावित होगा, उनका पुनर्वास किया जाएगा।

मथुरा। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लेते हुए धार्मिक नगरी मथुरा में शराब और मांस की बिक्री पर रोक लगाने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से जिन लोगों का कारोबार प्रभावित होगा, उनका पुनर्वास किया जाएगा। योगी ने जन्माष्टमी के मौके पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान में पूजा करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस बारे में अफसरों को तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। योगी के इस फैसले को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने अच्छा बताया है। उन्होंने कहा है कि इस तरह का कानून केंद्र सरकार को लाकर सभी राज्यों में लागू कराना चाहिए। महंत ने कहा कि यही फैसला हर तीर्थस्थल के लिए लागू करना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी संत इसका स्वागत करते हैं।

Meat Shop

वहीं, सपा के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि साढ़े 4 साल में ऐसा फैसला नहीं किया। भदौरिया ने आरोप लगाया कि ऐसे फैसले अगले साल होने जा रहे यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए लिए जा रहे हैं।

इससे पहले सीएम योगी ने कहा कि मथुरा की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महिमा को पुनर्जीवित करने के लिए शराब और मांस के व्यापार में लगे लोग दूध बेचना शुरू कर सकते हैं। उन्होंने द्वापर युग का स्मरण करते हुए कहा कि दुग्ध उत्पादन और दूध की बिक्री के क्षेत्र में लोगों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। योगी ने जन्माष्टमी के मौके पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचकर बांके बिहारी और राधारानी की पूजा भी की।

योगी ने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि एक हफ्ते पहले मथुरा में भी कुछ बच्चों के डेंगू की चपेट में आने की जानकारी मिली थी। छह-सात बच्चे इसकी चपेट में आकर असमय काल-कवलित हो गए थे। फिरोजाबाद में भी मथुरा के समान ही अनेक बच्चे डेंगू आदि मौसमी बीमारियों से असमय ही काल के हाथों जान दे बैठे हैं। यह अत्यंत दुखद है, लेकिन सावधानी और सतर्कता के साथ हम बचाव के सभी उपाय करें, तो महामारी हमारा बाल भी बांका नहीं कर पाएगी।