newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NoEntryForNonHindus: अब काशी के गंगा घाटों-मंदिरों पर नहीं जा सकेंगे गैर हिंदू?, पोस्टर से मचा बवाल

NoEntryForNonHindus: काशी के पंचगंगा घाट, रामघाट, मणिकर्णिका घाट, दशाश्वमेध से अस्सी घाट तक विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा पोस्टर लगाए गए हैं। जिन पर लिखा गया है कि काशी के गंगा घाट पर गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है। बजरंग दल के काशी महानगर संयोजक कह रहे हैं।

नई दिल्ली। काशी की जिस गंगा के बारे में कहा जाता है कि हमने तो नमाजें भी पढ़ी हैं अक्सर, गंगा तेरे पानी से वजू कर-कर के। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र उसी वाराणसी के गंगा घाटों पर गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध वाले पोस्टर चस्पा कर दिए गए। पोस्टर लगाने वाले विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल को लोग हैं। काशी के गंगा घाटों के अलावा अन्य मंदिरों में भी ऐसे पोस्टर लगाने की उनकी योजना है।

hindu 1

काशी के पंचगंगा घाट, रामघाट, मणिकर्णिका घाट, दशाश्वमेध से अस्सी घाट तक विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा पोस्टर लगाए गए हैं। जिन पर लिखा गया है कि काशी के गंगा घाट पर गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है। बजरंग दल के काशी महानगर संयोजक कह रहे हैं कि ये पोस्टर नहीं चेतावनी है गंगा घाट को पिकनिक स्पॉट समझने वाले यहां से दूर रहें नहीं तो बजरंग दल उन्हें दूर कर देगा।

hindu 2

इन पोस्टरों के लगने के बाद अब विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने पूरे काशी के मंदिरों में ऐसे पोस्टर लगाने की बात कही है। समाजवादी पार्टी ने इस पूरे मामले को बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद द्वारा धार्मिक ध्रुवीकरण की साज़िश करार दिया है। फिलहाल, पुलिस की तरफ से इन पोस्टरों को हटाने का काम तो किया जा रहा है लेकिन सीधे तौर पर पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है।