newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना : ब्राजीली राष्ट्रपति ने की हनुमान से पीएम मोदी की तुलना, देखिए क्या कहा

ब्राजीली राष्ट्रपति ने अपनी चिट्ठी में कहा कि उनके देश में दो लैब हैं जो कोरोना की वैक्सीन बना रही हैं, लेकिन उनकी सप्लाई पूरी तरह से भारत पर निर्भर है, ऐसे में भारत से लगातार मदद की उम्मीद है।

नई दिल्ली। कोरोना से छिड़ी जंग के बीच भारत द्वारा मदद किए जाने पर ब्राजील के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी की तुलना भगवान हनुमान से की है। दरअसल, ब्राजील की ओर से इस तारीफ का कारण हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा है। आपको बता दें कि भारत ने मंगलवार को कहा था कि जिन देशों को इस दवाई की सख्त जरूरत है और जहां कोरोनवायरस के मामलों का असर काफी ज्यादा है वहां कुछ निश्चित दवाइयों की सप्लाई की जाएगी।

इसको लेकर ब्राजीली राष्ट्रपति जेर बोलसोनारो ने एक चिट्ठी लिखकर भारत द्वारा की गई मदद पर शुक्रिया कहा है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी चिट्ठी में हनुमान जी का जिक्र करते हुए लिखा है कि, संकट के इस समय में जिस तरह भारत ने ब्राजील की मदद की है, वह बिल्कुल वैसा ही है जैसा रामायण में हनुमान जी ने राम के भाई लक्ष्मण की जान बचाने के लिए संजीवनी लाकर किया था।

BRICS 2019 pm modi brazil

ब्राजीली राष्ट्रपति ने अपनी चिट्ठी में कहा कि उनके देश में दो लैब हैं जो कोरोना की वैक्सीन बना रही हैं, लेकिन उनकी सप्लाई पूरी तरह से भारत पर निर्भर है, ऐसे में भारत से लगातार मदद की उम्मीद है। ब्राजीली राष्ट्रपति ने सात अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना वायरस के मसले पर चिट्ठी लिखी, जिसमें उन्होंने भारत-ब्राजील की दोस्ती की बात की।

hydroxychloroquine medicine

इतना ही नहीं इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी भारत द्वारा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की सप्लाई को मंजूरी करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी महान हैं, वह शानदार काम कर रहे हैं।