newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: कांग्रेस सरकार की मंत्री ममता भूपेश ने खोली अपनी ही पार्टी की पोल, कहा-ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर लिए जा रहे लाखों रुपये

Rajasthan: अब राजस्थान कांग्रेस में अंदरूनी कलह की खबरें आमने आए है जहां पार्टी के नेता ही पार्टी की पोल खोलने को उतारू हैं। महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं की क्लास लगाते हुए कहा कि पता है कि पार्टी के कार्यकर्ता पैसे लेकर ट्रांसफर करा रहे हैं’। इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें मंत्री सिस्टम और पार्टी के भीतर मौजूद भ्रष्टाचार के बारे में बोलते हुए दिखाई दे रही हैं।

नई दिल्ली। कांग्रेस देश के कुछ राज्यों तक ही सिमट कर रह गई है और जहां बची है वहां से लगातार टूट की खबरें सामने आती रहती है। कांग्रेस के नेता ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। अब राजस्थान कांग्रेस में अंदरूनी कलह की खबरें आमने आई हैं जहां पार्टी के नेता ही पार्टी की पोल खोलने को उतारू हैं। महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं की क्लास लगाते हुए कहा कि पता है कि पार्टी के कार्यकर्ता पैसे लेकर ट्रांसफर करा रहे हैं’। इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें मंत्री सिस्टम और पार्टी के भीतर मौजूद भ्रष्टाचार के बारे में बोलते हुए दिखाई दे रही हैं।

वायरल हुआ मंत्री का वीडियो

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश भीड़ को संबोधित कर रही हैं। वीडियो में मंत्री ने दावा किया है कि पार्टी के कुछ कार्यकर्ता उनके नाम पर पैसों की वसूली कर रहे हैं जिससे मेरी और पार्टी दोनों की छवि खराब हो रही है। दौसा में एक घटना का जिक्र करते हुए भूपेश ने बताया कि उन्हें लगातार एक अफसर की शिकायत मिल रही थीं। मैंने उस अफसर से कहा कि मैं आपका ट्रांसफर कर दूंगी। इसपर उसने मुझसे कहा कि मौजूदा पोस्टिंग के लिए उसने हमारे पार्टी के एक कार्यकर्ता को 3 लाख रुपये दिए हैं और मुझे मालूम कि ये काम हमारी ही पार्टी के कार्यकर्ता ने किया है।


मेरे नाम पर लिए गए 3 लाख रुपये

उन्होंने बताया कि मैंने उन कार्यकर्ताओं से कहा कि उस अफसर के घर जाओ और उसके पैसे वापस लौटाओ।मंत्री ने बताया कि कार्यकर्ता ने कहा कि तेरे को सिर्फ अपने काम से मतलब है। मैंने आज तक किसी से एक पैसा भी नहीं लिया है। हालांकि मेरे नाम पर ट्रांसफर और पोस्टिंग के बहाने लोगों से पैसा लिया जा रहा है। ये काम मेरी और पार्टी दोनों की छवि को खराब करने का कम कर रहे हैं।