newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Prophet Row: नूपुर शर्मा के मुद्दे पर अब बिहार के आरा में संग्राम, फेसबुक पोस्ट को लेकर दो गुटों में संघर्ष

नूपर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट की वजह से राजस्थान के उदयपुर और महाराष्ट्र के अमरावती निवासी उमेश कोल्हे की हत्या हो चुकी है। इसके अलावा अमरावती के 10 लोगों को फोन पर धमकी देने की बात भी सामने आई थी। हत्याओं के अलावा 3 और 10 जून को जुमे की नमाज के बाद देश के कई शहरों में उग्र भीड़ ने जमकर हिंसा की थी।

आरा। पैगंबर पर बीजेपी की नेता रहीं नूपुर शर्मा के कथित विवादित बयान के बाद हिंसा और हंगामे का दौर थम नहीं रहा है। ताजा घटना बिहार के आरा में हुई है। यहां नूपुर के विरोध और समर्थन के फेसबुक पोस्ट को लेकर दो गुटों में जमकर संघर्ष हुआ। टाउन थाना क्षेत्र के रमगढ़िया इलाके में एक चाय की दुकान पर ये घटना हुई। पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और फ्लैग मार्च किया। एएसपी हिमांशु कुमार को भी खुद मैदान में उतरना पड़ा। पुलिस के मुताबिक पहले फेसबुक पर एक युवक ने नूपुर के विरोध में पोस्ट किया। दूसरे युवक ने इसके जवाब में नूपुर शर्मा का समर्थन कर दिया। दो गुटों के संघर्ष में दीपक नाम के युवक की जमकर पिटाई की गई है।

बता दें कि नूपर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट की वजह से राजस्थान के उदयपुर और महाराष्ट्र के अमरावती निवासी उमेश कोल्हे की हत्या हो चुकी है। इसके अलावा अमरावती के 10 लोगों को फोन पर धमकी देने की बात भी सामने आई थी। हत्याओं के अलावा 3 और 10 जून को जुमे की नमाज के बाद देश के कई शहरों में उग्र भीड़ ने जमकर हिंसा की थी। तभी से देश का माहौल गरमाया हुआ है। नूपुर ने बाद में हालांकि अपने बयान पर माफी भी मांगी थी, लेकिन कट्टरपंथी तत्व अब भी उनकी जान लेने और रेप करने की बातें कह रहे हैं।

udaipur murderers

नूपुर जब विवाद में उलझीं, तो कुछ दिन तक बीजेपी ने चुप्पी साधे रखी थी। बाद में जब अरब और इस्लामी देशों ने एक-एक कर इसके खिलाफ अपनी नाराजगी जताई, तो बीजेपी ने नूपुर को पार्टी से सस्पेंड कर दिया था। कई शहरों में नूपुर के खिलाफ केस भी दर्ज किए जा चुके हैं। हालांकि, वो अभी कहीं भी पुलिस के सामने पेश नहीं हुई हैं। नूपुर ने सभी केस दिल्ली ट्रांसफर करने की अर्जी सुप्रीम कोर्ट में दी थी, लेकिन कोर्ट ने इसे मानने से इनकार कर दिया था।