newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Scare: महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वैरिएंट फैलने का खतरा, विदेश से लौटे 100 लोग घरों में ताले लगाकर लापता; फोन भी बंद

महाराष्ट्र में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के फैलने का जबरदस्त खतरा पैदा हो गया है। अब तक यहां विदेश से पहुंचे 23 लोग इस वैरिएंट से संक्रमित मिले हैं। जबकि, विदेश से पहुंचे करीब 100 लोग लापता हैं। इनके फोन भी बंद हैं।

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के फैलने का जबरदस्त खतरा पैदा हो गया है। अब तक यहां विदेश से पहुंचे 23 लोग इस वैरिएंट से संक्रमित मिले हैं। जबकि, विदेश से पहुंचे करीब 100 लोग लापता हैं। इनके फोन भी बंद हैं। अब सरकार इनके पते पर तलाश रही है। मुंबई से सटे कल्याण डोम्बिवली म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के अध्यक्ष विजय सूर्यवंशी ने एक समाचार एजेंसी को ये जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि विदेश से ठाणे आए 295 में से 109 लोगों का पता नहीं चल रहा है। इनके मोबाइल नंबर बंद हैं। सभी लोगों के घरों पर ताला भी लगा है। कॉरपोरेशन प्रशासन अब पुलिस की मदद से इन्हें तलाशने की कोशिश कर रही है। बता दें कि विदेश से आने वाले तमाम यात्रियों में ही ओमिक्रॉन वैरिएंट का पता चला है।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन वैरिएंट के मरीज विदेश से पहुंचे हैं। सोमवार को भी विदेश से आए दो लोगों में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई थी। दोनों बीते 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे और एयरपोर्ट पर कोरोना जांच में इनके बीमार होने की पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। इन लोगों के सैंपल जांच के लिए पुणे की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजे गए थे। वहां से ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। महाराष्ट्र में 10 ओमिक्रॉन वैरिएंट मरीजों के साथ ही देश में ऐसे कुल मरीजों की संख्या सोमवार रात तक 23 हो चुकी है।

china coronavirus

ओमिक्रॉन के खतरे को भांपते हुए महाराष्ट्र सरकार ने खतरे वाले देशों से मुंबई आने वालों के लिए 7 दिन के होम क्वारंटीन का नियम बनाया है। सात दिन बाद फिर इनकी जांच होती है। हालांकि, अब तक ओमिक्रॉन के गंभीर लक्षण नहीं मिले हैं। इसके मरीजों को बदन दर्द, सिरदर्द, थकान और हल्का बुखार देखा जा रहा है। बावजूद इसके महाराष्ट्र और केंद्र सरकार लगातार नजरें बनाए हुए हैं। तमाम राज्यों ने भी विदेश से आने वालों के लिए कोरोना और ओमिक्रॉन टेस्ट को जरूरी कर दिया है। इस वजह से मरीज भी पकड़ में आ रहे हैं, लेकिन 100 लोगों के लापता होने से खतरा जरूर बढ़ गया है।