newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दीवाली पर मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल को लेकर दिया बड़ा तोहफा, एक्साइज ड्यूटी में कर दी कटौती

Petrol Diesel Price: शायद आपको पता हो कि जब पेट्रोल व डीजल के दाम तय किए जाते हैं, तो उसे एक्साइस ड्यूटी, डीलर कमीशन समेत कई कारकों से होकर गुजरना होता है, जिसके बाद जाकर इनके दाम तय किए जाते हैं और ऐसे में जब सरकार ने एक्साइस ड्यूटी के रेट को कम करने का फैसला किया है।

नई दिल्ली। एक ऐसे मौके पर जब पेट्रोल-डीजल के  दाम आसमान छूते जा रहे हैं, ऐसे में दीवाली से पहले केंद्र सरकार ने आम जनता को एक्साइस ड्यूटी के दर को घटाकर बड़ा तोहफा दिया है। बता दें कि पेट्रोल पर 5 रूपए और डीजल पर 10 रूपए एक्साइस ड्यूटी कम करने का फैसला किया गया है। सरकार के इस फैसले से आमसान छू रहे पेट्रोल व डीजल की कीमत में कमी दर्ज की जाएगी जिससे आम जनता को राहत पहुंचेगी। वहीं, दीवाली से पहले सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले को आम जनता के तोहफे के रूप में देखा जा रहा है।

शायद आपको पता हो कि जब पेट्रोल व डीजल के दाम तय किए जाते हैं, तो उसे एक्साइस ड्यूटी, डीलर कमीशन समेत कई कारकों से होकर गुजरना होता है, जिसके बाद जाकर इनके दाम तय किए जाते हैं और ऐसे में जब सरकार ने एक्साइस ड्यूटी के रेट को कम करने का फैसला किया है, तो इस बात में कोई दोमत नहीं है कि पेट्रोल व डीजल की कीमत में कमी आएगी,  जिससे आम जनता को राहत पहंचेगी। बता दें कि आज 12 बजे के बाद से एक्साइस ड्यूटी में कमी आएगी और ऩतीजतन पेट्रोल व डीजल के दाम कम होंगे।

गौर करने वाली बात यह है कि विभिन्न शहरों में पेट्रोल व डीजल के दाम को तय करने में अहम किरदार निभाने वाले एक्साइस ड्यूटी की दरें अलग-अलग हैं। वहीं, एक्साइस ड्यूटी की दर को कम करने का यह  फैसला केंद्र सरकार की तरफ से लिया गया है, ऐसे में अब देखना होगा कि क्या राज्य सरकारें केंद्र के इस फैसले को सहर्ष स्वीकार कर आम जनता को दीवाली का यह तोहफा देती है या फिर अपना वही पुराना राग अलापना शुरू करेगी। यह तो फिलहाल अब आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन उससे पहले आप यह जान लीजिए कि बीते कुछ दिनों से विपक्षी दल जिस तरह से आसमान छूते पेट्रोल व डीजल के दाम को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर थे, ऐसे इसे केंद्र के माकूल जवाब के रूप में देखा जा रहा है।