newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

यूपी में नए डीजीपी की तलाश तेज़, रेस में इन सात अफसरों के नाम

यूपी में नया डीजीपी तलाशने की प्रक्रिया में तेजी आ गई है। यूपी सरकार ने यूपीएससी को सात अफसरों के नाम भेजे हैं। यूपी के डीजीपी ओपी सिंह 31 जनवरी को रिटायर हो रहे हैं। इन्हीं सात अफसरों में से कोई एक उनकी जगह नया डीजीपी बनेगा।

नई दिल्ली। यूपी में नया डीजीपी तलाशने की प्रक्रिया में तेजी आ गई है। यूपी सरकार ने यूपीएससी को सात अफसरों के  नाम भेजे हैं। यूपी के डीजीपी ओपी सिंह 31 जनवरी को रिटायर हो रहे हैं। इन्हीं सात अफसरों में से कोई एक उनकी जगह नया डीजीपी बनेगा।

DGP op singh

इन सात अफसरों के नाम इस प्रकार हैं, हितेश चंद्र अवस्थी, आरपी सिंह, सुजान वीर सिंह,जीएल मीणा, विश्वजीत महापात्रा, आरके विश्वकर्मा और आनंद कुमार। इसके पहले चर्चा थी कि उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह को तीन माह का सेवा विस्तार मिल सकता है।

उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह वर्ष 1983 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। संभावना इस बात की भी है कि ओपी सिंह को सेवानिवृत्ति के बाद उत्तर प्रदेश का मुख्य सूचना आयुक्त बनाया जा सकता है। वर्तमान मुख्य सूचना आयुक्त जावेद उस्मानी 16 फरवरी 2020 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रशासनिक सुधार विभाग में मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए करीब 50 आवेदन आए हैं, जिसमें वर्तमान डीजीपी ओपी सिंह का नाम भी शामिल है।