newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bengal Election 2021: बंगाल चुनाव पर आया ओपिनियन पोल, ममता को दे रही BJP कांटे की टक्कर

Bengal Election 2021: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 294 सीटों पर विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2021) होने है, जिसका बिगुल बज चुका है। एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP)ने ममता के गढ़ में सेंध लगाने के लिए पूरी ताकत लगा रही है। बंगाल में पीएम मोदी, अमित शाह समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता अब तक रैलियां कर चुके है।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 294 सीटों पर विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2021) होने है, जिसका बिगुल बज चुका है। एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP)ने ममता के गढ़ में सेंध लगाने के लिए पूरी ताकत लगा रही है। बंगाल में पीएम मोदी, अमित शाह समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता अब तक रैलियां कर चुके है। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी भी अपनी सत्ता पर तीसरी बार काबिज होने के लिए पूरा दमखम दिखा रही है। वहीं बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले न्यूज चैनल टीवी 9 भारतवर्ष ने ओपिनियन पोल किया है। इस पोल के जरिए ये जानने की कोशिश की गई है कि बंगाल की जनता इस बार आखिर किसे सत्ता की चाबी सौंपने जा रही है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में 8 अलग अलग चरणों में चुनाव होने है।

ओपिनियन पोल के मुताबिक ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस और भाजपा में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। जबकि कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन की स्थिति काफी खराब होते दिख रही है। इसके अलावा चुनाव में ममता बनर्जी फैक्टर सबसे ज्यादा हावी रहने वाला है। दूसरा नंबर पर पीएम मोदी हैं। ओपिनियन पोल के मुताबिक, लोगों के हिसाब से मुख्यमंत्री की रेस में भी सबसे आगे ममता बनर्जी दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा लोग टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को भी कुछ लोग सीएम बनते देखने की चाह रखते हैं।

BJP TMC

क्षेत्रों के हिसाब से बात करें तो उत्तर बंगाल में ममता बनर्जी की टीएमसी आगे दिख रही है। जबकि दक्षिण बंगाल में भाजपा का दबदबा दिख रहा है। वहीं ग्रेटर कोलकाता में TMC पार्टी सबसे आगे है। लेकिन यहां कांटे की टक्कर है। ओपिनियन पोल के मुताबिक, टीएमसी को सबसे ज्यादा वोट मिलते दिख रहे है। जिसमें टीएमसी को 43.1 फीसदी वोट मिल सकते हैं। वहीं बीजेपी दूसरे नंबर पर 38.8 फीसदी वोटों के साथ कड़ी टक्कर दे सकती है।

टीवी9 भारतवर्ष के ओपिनियन पोल के मुताबिक, नंदीग्राम में ममता बनर्जी जीत का परचम लहर सकती हैं। पोल में शामिल 50 फीसदी वोटर्स का मानना है। वहीं टीएमसी से भाजपा में आए शुभेंदु अधिकारी इसमें 40 फीसदी लोगों के भरोसे के साथ दूसरे नंबर पर हैं।