newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: ‘जल्द अपने पिता से मिलकर इस्तीफा दे दूंगा’, तेजप्रताप यादव का ट्वीट, यूजर बोले- सही है…’आत्मसम्मान पहले..बाद में राजनीति’

उनके इस्तीफे के बाद यूं समझ लीजिए कि बिहार की राजनीति में घमासान मच चुका है। अब इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि वे जल्द ही विधानसभा से इस्तीफा दे सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो समझिए की एक बार फिर से बिहार की राजनीति अपने दिलचस्प मोड़ पर आ खड़ी होगी। ध्यान रहे कि तेजप्रताप यादव हसनपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं।

नई दिल्ली। लालू परिवार में एक बार राजनीतिक घमासान देखने को मिल रहा है। ऐसा लग रहा है कि एक बार फिर से लालू परिवार किसी राजनीतिक अखाड़े में तब्दील होने जा रहा है और इसका आगाजा किसी और ने नहीं, बल्कि तेजप्रताप यादव ने अपने ट्वीट से किया है। बता दें कि उन्होंने अपने ट्वीट में इस्तीफा  देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मैं अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने का काम किया । सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जल्द अपने पिता से मिलकर अपना इस्तीफा दूंगा। उनके इस्तीफे के जिक्र ने यूं समझ लीजिए कि बिहार की राजनीति में घमासान मचा कर रख दिया है। अब इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि वे जल्द ही विधानसभा से इस्तीफा दे सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो समझिए की एक बार फिर से बिहार की राजनीति अपने दिलचस्प मोड़ पर आ खड़ी होगी। ध्यान रहे कि तेजप्रताप यादव हसनपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं। पिछले चुनाव में वे महुआ सीट से चुनाव जीते थे। इससे पहले महागठबंधन सरकार में वे स्वास्थ्य मंत्री थे, लेकिन कथित तौर पर लालू प्रसाद यादव द्वारा लगातार उनकी उपेक्षा की गई जिसके परिणामस्वरूप अब वे बागी तेवर अपनाते जा रहे हैं।

ध्यान रहे कि इससे पहले तेजप्रताप यादव अपनी मां राबड़ी देवी के आवास पर इफ्तार पार्टी में शामिल होते हुए देखे गए थे। इस दौरान उनके साथ उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव भी शामिल थे। वहीं, जदयू प्रमुख व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस पार्टी में शामिल हुए थे। इफ्तार पार्टी में  सभी लोग एक दूसरे मंत्रमुग्धता से मुखातिब होते हुए दिखे थे। लेकिन इन दोनों के बीच में किन मसलों को लेकर वार्ता हुई थी, वह सार्वजनिक नहीं हो पाई थी। हालांकि, इसके बाद तेजप्रताप यादव ने मीडिया से मुखातिब होने के दौरान साफ कर दिया था कि हमारी चाचा नीतीश कुमार से वार्ता हुई है।

बिहारः लालू के बड़े लाल का हाल- कमेटी के बनाए गए थे प्रभारी, पर पहली बैठक में रहे लापता; राजनीति में भी भाई के मुकाबले हैं कम एक्टिव | Jansatta

हमें पूरा विश्वास है कि आगामी दिनों में बिहार में हमारी सरकार बनेगी। ध्यान रहे कि तेजप्रताप पहले कभी बिहार की राजनीति में अपने चुटेिले बयानों के लिए जाने जाते थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनकी गतिविधियां निष्क्रिय हो गई हैं। मानो जैसे कि वो भूमिगत हो गए हों। अब हर मसले पर अपनी बेबाकी दिखाने से भी गुरेज करने लगे हैं।