newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Vaccine: ‘हम होंगे कामयाब’, 50 फीसदी से ज्यादा लोग फुली वैक्सीनेट पर स्वास्थ्य मंत्री का ट्वीट, लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

Corona Vaccine: रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर लिखा, ”ये बहुत गर्व का क्षण है क्योंकि 50% से अधिक योग्य आबादी को अब पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका है।”

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी के मामले में कमी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,895 नए मामले आए है। हालांकि चिंता की बात ये है कि भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रान ने दस्तक दे ही है। अबतक देश में 5 नए मामले सामने आ चुके है। वहीं भारत सरकार भी कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए एक्शन मोड में आ गई है। इसी बीच कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। जो कि भारत के लिए खुशखबरी से कम नहीं है। दरअसल देश में 50 फीसदी से ज्यादा लोग फुली वैक्सीनेट हो चुके है। इसका मतलब है कि देश में दोनों डोज लगाने वालों की संख्या 50 प्रतिशत है। इसकी जानकारी खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्विटर के माध्यस से दी है।

रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर लिखा, ”ये बहुत गर्व का क्षण है क्योंकि 50% से अधिक योग्य आबादी को अब पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका है।” स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना वैक्सीन की 127 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी है।

लोगों की प्रतिक्रिया-

वहीं 50 फीसदी से ज्यादा लोगों को फुली वैक्सीनेट होने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। लोगों ने ट्विटर पर खुशी जताते हुए मोदी सरकार की तारीफ की है।