newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Owaisi: ‘अगर चाहिए, तो खुलकर मांगिए समर्थन, हम…!, राज्यसभा चुनाव को लेकर अघाड़ी नेताओं को ओवैसी की नसीहत

Owaisi: बता दें कि महाराष्ट्र में आगामी 10 जून को राज्यसभा चुनाव निर्धारित किया गया है। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से दो सीटों पर एआईएमआईएम के नेता काबिज हैं। ध्यान रहे कि प्रदेश में 20 सालों बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। छह सीटों के राज्यसभा चुनाव के लिए सात  उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है।

नई दिल्ली। एआईएमआईएम के प्रमुख असुदद्दीन ओवैसी जब कभी-भी सुर्खियों में आते हैं, तो यही माना जाता है कि उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को किसी न किसी मसले को लेकर हमला बोला होगा। अधिकांश मामलों में आपके यह कयास वास्तविक भी हो सकते हैं। लेकिन, इस बार उनके सुर्खियों में आने की वजह केंद्र सरकार पर बोला गया हमला नहीं, बल्कि राज्यसभा चुनाव को लेकर दिया गया उनका बयान है। जी हां.. आपको बता दें कि आगामी राज्यसभा चुनाव को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि अभी तक महाविकास अघाड़ी का कोई भी नेता उनसे इस संदर्भ में वार्ता करने के लिए नहीं आया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद थी कि पार्टी का कोई नेता उनसे मुखातिब होने के लिए आ सकता है।

OWAISI

बता दें कि महाराष्ट्र में आगामी 10 जून को राज्यसभा चुनाव निर्धारित किया गया है। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से दो सीटों पर एआईएमआईएम के नेता काबिज हैं। ध्यान रहे कि प्रदेश में 20 सालों बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। छह सीटों के राज्यसभा चुनाव के लिए सात  उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है। इस चुनाव में शिवसेना ने अपने दो नेता संजय राउत और संजय पवार को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अनिल बोंडे और धनंजय महादिक को चुनावी मैदान में उतारा है।

owaisi

उधर, कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए इमरान प्रतापगढ़ी को चुनावी मैदान में उतारा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने प्रफुल्ल पटेल को चुनावी अखाड़े में उतारा है। अब ऐसी स्थिति में देखना होगा कि कौन किसे पटखनी देने में सफल रहता है। बहरहाल, अभी सियासी गलियारों में राज्यसभा चुनाव को लेकर चर्चा का सिलसिला जारी है। महाराष्ट्र के नांदेड़ में मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में कहा कि अगर किसी भी पार्टी को हमसे समर्थन चाहिए तो आकर संपर्क करे। बहरहाल, अभी सभी की  निगाहें इस बात पर टिकी हुई है कि आखिर आगामी राज्यसभा चुनाव में कौन किसे मात दे पाने में सफल रहता है। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए । न्यूज रूम पोस्ट.कॉम