नई दिल्ली। मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की स्टडी को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पर जमकर निशाना साधा है। ठाकुर ने सोमवार (13 मार्च) को कहा कि प्रियंका गांधी से मेरा सवाल है कि किसने राणा कपूर को एक पेंटिंग खरीदने के लिए 2 करोड़ रुपये की रिश्वत देने के लिए मजबूर किया। मिस्टर आर कौन हैं जो इसमें शामिल थे, क्या यह पद्म भूषण के लिए पेंटिंग थी? कितने पद्म पुरस्कार, पेंटिंग बेची गईं और पैसे जुटाए गए। केंद्रीय मंत्री ने इस तरह के कई सवाल उठाए।
आपको बता दें कि अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि कांग्रेस के एक के बाद एक भ्रष्टाचार मॉडल सामने आ रहे हैं। दरअसल, फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ने यस बैंक के पूर्व सीईओ राणा कपूर पर एक केस स्टडी जारी की है।
THREAD⚠️
कॉन्ग्रेस का नाम एक बार फिर मनी लॉन्ड्रिंग के तरीके तलाश करने में सामने आ रहा है। यह मामला जुड़ा है Yes Bank प्रकरण से..
जानते हैं कि किस तरह से #Congress अपने सहयोगियों की मदद से कभी उन्हें ब्लैकमेल, तो कभी उनका इस्तेमाल करती रही।
ये है पूरा मामला: pic.twitter.com/6h8hmFbEk7
— The Pamphlet (@Pamphlet_in) March 13, 2023
इसके मुताबिक राणा कपूर ने कथित तौर पर कांग्रेस से एक औसत पेंटिंग खरीदकर अनुचित तरीके से पुरस्कार प्राप्त किए थे। राणा कपूर को 460 करोड़ रुपये से अधिक के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल मामले की इन्वेस्टिगेशन चल रही है।