newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Padma Award: PM मोदी के सहज अंदाज के कायल हुए Naukri.com के फाउंडर, ट्वीट कर लिखी ये बात

Padma Award: आपको बता दें कि संजीव बिखचंदानी को पद्मश्री सम्मान दिया गया है। खास बात ये है कि पीएम मोदी संजीव बिखचंदानी से ऐसे मिले, जैसे पीएम मोदी उनके पुराने दोस्त हों। संजीव बिखचंदानी ने पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीर भी अपने ट्विटर हैंडल से साझा की है।

नई दिल्ली। हाल ही में राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाले 141 लोगों को साल 2020 के लिए पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया। वहींं प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न के बाद देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म पुरस्कार पाने वाले लोगों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने सम्मान पाने वालों से एक-एक कर मुलाकात की और उनसे आत्मीयता से वार्तालाप किया। पीएम मोदी का सहज अंदाज सबको मंत्रमुग्ध कर गया। सभी पीएम के इस अंदाज की जमकर प्रशंसा भी कर रहे हैं।

Sanjeev Bikhchandani

इनमें से एक देश की प्रमुख रोजगार वेबसाइट नौकरी डॉट कॉम (Naukri.com) के फाउंडर और वाइस चेयरमैन संजीव बिखचंदानी (Sanjeev Bikhchandani) से भी मुलाकात की। आपको बता दें कि संजीव बिखचंदानी को पद्मश्री सम्मान दिया गया है। खास बात ये है कि पीएम मोदी संजीव बिखचंदानी से ऐसे मिले, जैसे पीएम मोदी उनके पुराने दोस्त हों। संजीव बिखचंदानी ने पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीर भी अपने ट्विटर हैंडल से साझा की है।

संजीव बिखचंदानी ने ट्वीट कर लिखा, समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरेक पुरस्कार विजेताओं से गहराई से बातचीत की। इसके लिए किसी सहयोगी या पहचान पत्र (कागजात) की जरूरत नहीं  पड़ी। वे सबको जानते थे। वे start-ups को लेकर आशांवित थे। पीएम मोदी ने Naukri Job Speak इंडेक्स में नौकरियों में आए उछाल को लेकर खुशी भी जताई।

बता दें कि हाल ही में Naukri Job Speak रिपोर्ट में बताया गया है कि अगस्त के मुकाबले सितंबर में नियुक्ति गतिविधियों में 57 प्रतिशत की जबरदस्त उछाल देखने को मिली है।