newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal: TMC का तुगलकी फरमान, BJP कार्यकर्ताओं को कोई सामान नहीं बेचने का दिया आदेश

इतना ही नहीं इसके लिए पार्टी की स्थानीय इकाई महिषादल तृणमूल कांग्रेस की ओर से बाकायदा प्रेस रिलीज भी जारी की गई है, साथ ही इसमें उन सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का नाम लिखा हुआ है।

नई दिल्ली। केंद्र और पश्चिम बंगाल (West Bengal) की ममता सरकार में सियासी घमासान लगातार बना हुआ है। इस बीच ममता बनर्जी ने एक तुगलकी फरमान जारी किया है, जिसके बाद टीएमसी सरकार विवादों में घिर गई है। दरअसल, खबरों के मुताबिक बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के एक गांव में भाजपा के 18 कार्यकर्ताओं को कोई सामान नहीं बेचने के लिए तृणमूल कांग्रेस की ओर से दुकानदारों के लिए तुगलकी फरमान जारी किया गया है।भाजपा प्रवक्ता ने संबित पात्रा ने खुद ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी। भाजपा की ओर से इसकी कड़ी निंदा भी की है।

इतना ही नहीं इसके लिए पार्टी की स्थानीय इकाई महिषादल तृणमूल कांग्रेस की ओर से बाकायदा प्रेस रिलीज भी जारी की गई है, साथ ही इसमें उन सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का नाम लिखा हुआ है।

फरमान में कहा गया है कि पार्टी की अनुमति के बगैर इन भाजपा कार्यकर्ताओं को कोई सामान नहीं बेचा जा सकेगा। अगर कोई दुकानदार उन्हें सामान बेचने की जहमत उठाता है तो उसे कड़ी सजा दी जाएगी।