newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जम्मू-कश्मीर : LOC से सटे बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, 1 जवान शहीद

पाक ने पुंछ जिले से सटे बालाकोट इलाके में शनिवार सुबह सीजफायर उल्लंघन किया है। जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया है।

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में पकिस्तान अपनी नापाक हहरकतों से बाज नहीं आ रहा। अब पाक ने पुंछ जिले से सटे बालाकोट इलाके में शनिवार सुबह सीजफायर उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा से सटे बालाकोट सेक्टर में भारी गोलाबारी की है। जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया है।

jammu

इस गोलाबारी के दौरान जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी सेना के जवानों ने शनिवार सुबह पुंछ से सटे बालाकोट सेक्टर में गोलाबारी शुरू की थी। नियंत्रण रेखा से सटी सेना की पोस्ट और रिहाइशी इलाकों में पाकिस्तान की गोलाबारी के कारण तनाव की स्थितियां बन गईंं। इसके बाद भारतीय सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की।

गोलाबारी में एक जवान शहीद

जवाबी कार्रवाई के दौरान ही भारतीय सेना का एक जवान गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुआ और बाद में वह शहीद हो गया। सेना के इस जवान का नाम रोहिन कुमार है जो कि फॉरवर्ड इलाके में तैनात था।

LOC पर अलर्ट

एलओसी से सटे हिस्से में इस घटना के बाद अब तनाव के हालात बने हैं और सेना के जवान पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। किसी आतंकी घुसपैठ की आशंका में सेना ने नियंत्रण रेखा और सीमा पर अलर्ट भी जारी किया है।