newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Patna: नीतीश कुमार के मुंह से निकला 82 दांत का गुच्छा, पटना के डॉक्टर ने की सर्जरी

Patna: डॉक्टर ने एक युवक के मुंह से 82 दांत निकाले हैं। बताया गया है कि 17 साल युवक नीतिश कुमार बिहार के आरा का रहने वाला है। जिसके जबड़े में इस तरह का आश्चर्यजनक ट्यूमर देखने को मिला है। इस तरह की बीमारी आपने शायद ही पहले कभी देखी या सुनी होगी। लेकिन नीतीश कुमार के जबड़े में 82 दांत देखकर डॉक्टर भी हैरान हो गए थे।

नई दिल्ली। बिहार की राजधानी पटना से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां डॉक्टर ने एक युवक के मुंह से 82 दांत निकाले हैं। बताया गया है कि 17 साल के युवक नीतीश कुमार बिहार के आरा का रहने वाला है। जिसके जबड़े में इस तरह का आश्चर्यजनक ट्यूमर देखने को मिला है। इस तरह की बीमारी आपने शायद ही पहले कभी देखी या सुनी होगी। लेकिन नीतीश कुमार के जबड़े में 82 दांत देखकर डॉक्टर भी हैरान हो गए थे। यहां हैरान करने वाली बात यह थी कि इन दातों की संख्या समय के साथ और भी ज्यादा बढ़ रही थी। अपनी बीमारी के इलाज के लिए नीतीश ने दिल्ली से लेकर तमाम बड़े शहरों में अस्पताल में चक्कर लगाए। लेकिन यह बीमारी किसी भी डॉक्टर की पकड़ में नहीं आई। आखिरकार पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच की जिसके बाद यह बीमारी सामने आई।

patna

3 घंटे तक चली सर्जरी

बीमारी का पता लगाने के लिए डॉक्टरों ने जब नीतीश कुमार के जबड़े की जांच करवाई। जिसके बाद उन्हें एक ट्यूमर होने की बात का पता चला। डॉक्टरों ने कि यह ट्यूमर दोनों जबड़ों में फैल रहा है तो उन्होने इसका ऑपरेशन किया। जहां उन्हे 82 दांतों का गुच्छा मिला। सर्जरी के बाद नीतीश अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि उसे जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। इस मामले में आईजीआईएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने बताया कि आरा का यह युवक जब अस्पताल पहुंचा था तो वह दर्द की वजह से कुछ भी खा पी नहीं पा रहा था। हालांकि उसके मुंह के अंदर कोई परेशानी नहीं थी लेकिन बाहर दोनों जबड़े के निचले हिस्से में काफी स्वेलिंग थी। डॉक्टरों ने जब पूरी जांच की तो ट्यूमर कंफर्म हुआ और आखिरकार सर्जरी कर नीतीश के 82 दांतों का गुच्छा निकाल दिया गया है।

surgery

आईजीआईएमएस के डॉ प्रियंकर सिंह ने अपनी टीम के साथ मिलकर नीतीश कुमार की सर्जरी की है। डॉक्टर ने बताया कि ट्यूमर की जांच से पता चला है कि उसमें दांत बनाने वाले तत्व कुछ मौजूद थे। जिन्हें निकालना बहुत जरूरी था अगर थोड़े दिनों तक और सर्जरी नहीं की जाती तो नीतीश की परेशानी और भी ज्यादा बढ़ सकती थी। सही समय पर उनकी सर्जरी करके उनकी बीमारी को जड़ से खत्म कर दिया गया है।