newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Seema Haider: सामने आई पाकिस्तान आर्मी में शामिल सीमा हैदर के भाई की तस्वीर, माता-पिता को लेकर भी बड़ा खुलासा

Seema Haider: सूत्रों से जांच एजेंसियों को इस बात की भी जानकारी मिली थी कि सीमा के कई रिश्तेदार पाकिस्तानी सेना में मौजूद हैं। अब इस बीच सीमा हैदर के भाई और उसके चाचा को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है…

नई दिल्ली। पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर जब से जांच एजेंसियों के शिकंजे में फंसी है तभी से उसे लेकर हर दिन नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। सोमवार और मंगलवार को हुई पूछताछ के बाद सीमा को लेकर कई जानकारी सामने आई थी। पता चला था कि सीमा ने अपनी फोन से 700 चैट डिलीट की थी साथ ही कई और डाटा भी हटा दिया था। सीमा के  पाकिस्तान से दुबई और दुबई से नेपाल होते हुए भारत आना भी जांच एजेंसियों के लिए एक बड़ा सवाल बना हुआ है। सीमा खुद सचिन तक पहुंची या फिर उसे 3 देशों की सरहदों को पार करने में किसी ने सहायता इसे लेकर जांच एजेंसियां जांच कर रही है। जांच एजेंसियों को शक है कि सीमा का आईएसआई से लिंक हो सकता है। सूत्रों से जांच एजेंसियों को इस बात की भी जानकारी मिली थी कि सीमा के कई रिश्तेदार पाकिस्तानी सेना में मौजूद हैं। अब इस बीच सीमा हैदर के भाई और उसके चाचा को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है…

Seema Haider

सीमा हैदर के पूर्व पति गुलाम हैदर ने अब सीमा हैदर के परिवार को लेकर बड़ खुलासा किया है। गुलाम हैदर ने बताया है कि सीमा का भाई आसिफ पाकिस्तानी आर्मी में है और उसके चाचा इस्लामाबाद में आर्मी के बड़े पद पर मौजूद हैं। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक शख्स जिसने पाकिस्तानी वर्दी पहनी हुई है। वर्दी पर शख्स का नाम आसिफ भी लिखा हुआ है। कहा जा रहा है कि ये सीमा का भाई आसिफ ही है जो कि पाकिस्तानी सेना में है। अब इस तस्वीर के सामने आने के बाद जांच एजेंसियों एजेंसियों का शक और गहरा रहा है कि सीमा आईएसआई से जुड़ी हो सकती है। शक ये भी है कि वो भारत ने किसी बड़े मकसद को अंजाम दे देने के लिए ही भारत आई है।

Seema Haider

आपको बता दें, एक एफिडेविट भी सामने आया है जिसमें सीमा ने अपने माता-पिता को लालची बताया था। सीमा का कहना था कि उसके माता-पिता लालची हैं और वो लालच में किसी आवारा लड़के संग उसकी शादी कराना चाह रहे हैं। वो शादी नहीं करना चाहती थी इसी वजह से वो घर छोड़कर भाग गई। बाद में उसने गुलाम हैदर संग शादी कर अपनी जिंदगी को शुरु किया।

Seema Haider

गौरतलब हो कि सीमा हैदर पाकिस्तान से भारत भाग कर आई है। अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की वजह से वो जांच एजेंसियों के रडार पर है। सीमा से लगातार हो रही पूछताछ में अब तक कई बड़े खुलासे भी हो चुके हैं। ये बात सामने आई है कि सचिन से पहले वो दिल्ली एनसीआर के कई लड़कों से संपर्क में थी। सीमा ने भारतीय सेना के कई अधिकारियों को भी फेसबुक पर रिक्वेस्ट भेजी थी। सीमा अपने मोबाइल का काफी डाटा भी डिलीट कर चुकी है जिसे रिकवर किया जा रहा है। सीमा के पहचान पत्र को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं क्योंकि पहचान पत्र साल 2022 में बनाया गया है जबकि जन्म के समय ही इस तरह के पहचान पत्र बनाए जाते हैं।

Seema Haider Case

पासपोर्ट में लिखी सीमा के उम्र भी जांच एजेंसियों को ये शक जता रही है क्योंकि सीमा की उम्र जो पासपोर्ट में लिखी गई है उसके मुताबिक वो 21 साल की है। जबकि खुद सीमा अपने आप को 27 साल की बताती है और सीमा खुद को 4 बच्चों की मां भी कहती है जिन्हें वो पाकिस्तान से भारत लेकर आई है। अब इन्हीं सब सवालों की वजह से सीमा लगातार जांच एजेंसियों के निशाने पर बनी हुई है। अब देखना होगा कि कब सीमा का ये विवाद खत्म होता है।