newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ayush Kundal: मध्य प्रदेश के हुनरबाज को पीएम मोदी ने किया सलाम, बोले- आयुष को ट्विटर पर फॉलो कर रहा हूं, ताकि प्रेरणा मिलती रहे

Ayush Kundal: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के रहने वाले दिव्यांग आयुष कुंडल से मुलाकात की। आयुष कुंडल भले ही दिव्यांग हैं, मगर ईश्वर ने उन्हें दिया ऐसा हुनर है कि दुनिया के सबसे पोपुलर नेता और भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने खुद उनसे मुलाकात की है। पीएम उनकी काबिलियत के कायल हो गए।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के रहने वाले दिव्यांग आयुष कुंडल से मुलाकात की। आयुष कुंडल भले ही दिव्यांग हैं, मगर ईश्वर ने उन्हें ऐसा हुनर दिया है कि दुनिया के सबसे पोपुलर नेता और भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने खुद उनसे मुलाकात की है। पीएम उनकी काबिलियत के कायल हो गए। इतना ही नहीं सार्वजनिक रूप से ट्विटर पर आयुष को फॉलो करने की घोषणा भी कर दी। मध्य प्रदेश में खरगोन जिले के बड़वाह के रहने वाले आयुष पैरों की उंगलियों में पेंटिंग ब्रश थामकर कैनवास पर जादू उकेरने में माहिर हैं। पीएम ने आयुष की पेंटिंग की खूब प्रशंसा की और ट्विटर पर लिखा- अनवरत प्रेरणा मिलती रहे, इसलिए मैं उन्हें फॉलो कर रहा हूं।

बड़वाह के सुराणानगर में रहने वाले 25 साल के आयुष कुंडल बचपन से सेरेब्रल पाल्सी नाम की बीमारी से ग्रस्त हैं। इस बीमारी के कारण वे ना तो बोल सकते हैं और ना ही चल सकते हैं। इसी वजह से पैरों से लिखते हैं और बेहद खूबसूरत पेंटिंग भी बनाते हैं। आयुष की पेंटिंग्स अक्सर इंटरनेट मीडिया में सुर्खियां बटोरती हैं। साथ ही बालीवुड स्टार अमिताभ बच्चन सहित कई बड़े स्टार उनकी पेंटिंग्स की जमकर तारीफ कर चुके हैं।  पिछले साल आयुष ने अमिताभ बच्चन का चित्र अपने पैरों से बनाया था। आयुष ने परिजनों के साथ मुंबई जाकर अमिताभ को ये चित्र उन्हें भेंट किया था। जन्म से ही शारीरिक रूप से दिव्यांग आयुष के हौसले हमेशा बुलंद रहे हैं।


पीएम मोदी ने आयुष के बनाए चित्र शेयर कर लोगों से अपील कर लिखा, ‘आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप आयुष कुंडल की पेंटिंग को जरूर देखें। आयुष ने अपनी पेंटिंग के लिए एक यूट्यूब चैनल भी बनाया है, जिसमें उनकी जिंदगी के अलग-अलग रंग समाहित हैं।’ पीएम ने आयुष के यूट्यूब चैनल का लिंक भी शेयर किया है।