newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UNGA में PM मोदी ने बिना नाम लिए पाकिस्तान को जमकर लगाई लताड़, जानिए उनके संबोधन की बड़ी बातें

Pm modi address in UN: पीएम नरेंद्र मोदी तीन दिन की अमेरिका यात्रा पर हैं. पीएम मोदी आज संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी इस दौरान सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता, आतंकवाद सहित वैक्सीन की मान्यता जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे.  

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी तीन दिन की अमेरिका यात्रा पर हैं। पीएम मोदी आज संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) को संबोधित किया।पीएम मोदी इस दौरान सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता, आतंकवाद सहित वैक्सीन की मान्यता जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखी। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरूआत यह कहकर की कि नमस्कार साथियों, अब्दुल्ला शाहिद को अध्यक्ष पद संभालने के लिए बहुत-बहुत बधाई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76 वें सत्र को संबोधित किया।

मुख्य बातें

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजली अर्पित की। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया इस महामारी से लड़ रही है। यह भारत के लोकतंत्र की ताकत है कि एक छोटा बच्चा जो कभी एक रेलवे स्टेशन के टी स्टॉल पर अपने पिता की मदद करता था, वह आज चौथी बार भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर यूएनजीए को संबोधित कर रहा है। मैं उस देश का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं जिसे मदर ऑफ डेमोक्रेसी का गौरव हासिल है।

हमारी विविधता, हमारे सशक्त लोकतंत्र की पहचान है। एक ऐसा देश जिसमें दर्जनों भाषाएं हैं, सैकड़ों बोलियां हैं, अलग-अलग रहन सहन, खान-पान है। ये वाइब्रेंट डेमोक्रेसी का उदाहरण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएनजीए में कहा कि सेवा परमो धर्म: के तहत भारत वैक्सीनेशन में जुटा हुआ है। भारत ने दुनिया की पहली डीएनए आधारित वैक्सीन का निर्माण कर लिया है। साथ ही फिर से वैक्सीन का एक्सपोर्ट भी शुरू हो चुका है।

 

भारत में हो रहे साइंस और टेक्नॉलजी आधारित इनोवेशन्य विश्व की बहुमत मदद कर सकते हैं। हमारे यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) आज भारत में हर महीने 350 करोड़ से ज्यादा ट्रांजैक्शन हो रहे हैं। भारत का वैक्सीन डिलीवरी प्लैटफॉर्म कोविन एक ही दिन में करोड़ों वैक्सीन डोज लगाने के लिए डिजिटल सपोर्ट दे रहा है। मैं UNGA को ये जानकारी देना चाहता हूं कि भारत ने दुनिया की पहली DNA वैक्सीन विकसीत कर ली है जिसे 12 साल से ज्यादा आयु के सभी लोगों को लगाया जा सकता है।

मैं UNGA को ये जानकारी देना चाहता हूं कि भारत ने दुनिया की पहली DNA वैक्सीन विकसीत कर ली है जिसे 12 साल से ज्यादा आयु के सभी लोगों को लगाया जा सकता है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76 वें सत्र को संबोधित करते हुए pic.twitter.com/E9LDPEuLce

पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर साधा निशाना 

पीएम मोदी ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो देश आतंकवाद को टूल का इस्तेमाल कर रहे है, उनको समझाना होगा उनके लिए उतना ही खतरा।

 

संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के सामने चरमपंथ का खतरा बढ़ता जा रहा है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण, प्रगतिवादी सोच को बढ़ाना जरूरी हो गया है। संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर भी कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना काफी जरूरी है कि अफगानिस्तान के क्षेत्र का इस्तेमाल आतंकवाद फैलाने और आतंकवादी गतिविधियों के लिए न हो।