newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पीएम मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस कार्यक्रम को किया संबोधन, कहा- टेलिकॉम सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है आगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मंगलवार को टेलिकॉम इंडस्ट्री के कार्यक्रम इंडिया मोबाइल कांग्रेस (India Mobile Congress) को संबोधित किया।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मंगलवार को टेलिकॉम इंडस्ट्री के कार्यक्रम इंडिया मोबाइल कांग्रेस (India Mobile Congress) को संबोधित कर रहे हैं। वर्चुअल तरीके से पीएम अपना उद्घाटन भाषण दे रहे हैं। मौजूदा कोरोना वायरस महामारी के चलते इंडिया मोबाइल कांग्रेस का चौथा संस्करण ऑनलाइन ही आयोजित हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा इसमें मोबाइल उद्योग से जुड़ी कई नामी हस्तियां भी शामिल हैं।

Narendra Modi Agra Metro

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि टेलिकॉम सेक्टर ने भारत के विकास में अहम रोल अदा किया है, आज इस कार्यक्रम में सेक्टर के दिग्गज मौजूद हैं। पीएम ने कहा कि सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है लेकिन अभी भी लंबी दूरी हासिल करनी बाकी है। साथ ही उन्होंने कहा कि अब हमें इस ओर ध्यान देना चाहिए कि कैसे किसान, हेल्थ सेक्टर, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में इसके जरिए आम लोगों के जीवन में बदलाव लाया जा सके।

पीएम मोदी ने कहा कि आपके इनोवेशन और प्रयासों की वजह से है कि महामारी के बावजूद भी दुनिया चलती रही। यह आपके प्रयासों के कारण है कि एक बेटा एक अलग शहर में अपनी मां के साथ जुड़ा हुआ था, एक छात्र ने बिना ​कक्षा में आए अपने शिक्षक से सीखा। उन्होंने कहा कि आइए हम भारत को दूरसंचार उपकरण, डिजाइन, विकास और विनिर्माण में एक वैश्विक केंद्र बनाने के लिए मिलकर काम करें।

बता दें कि इस कार्यक्रम में संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद, रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी जैसे कई दिग्गज भी शामिल हो रहे हैं। इस बार कार्यक्रम की थीम आत्मनिर्भर भारत के इर्द गिर्द रची गई है।

यहां सुनें पीएम मोदी का संबोधन