newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दुनिया में नहीं है नरेंद्र मोदी का कोई सानी! विश्व के इन चेहरों को पछाड़ PM मोदी फिर बने विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता

PM Modi :जी हां…एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी लोकप्रियता से अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने धुर-विरोधियों को करारा जवाब देकर यह साफ कर दिया है कि पीएम मोदी का कोई जवाब नहीं है।

नई दिल्ली। उनकी दस्तक होते ही वीरान गलियां गुलजार हो जाया करती हैं। उनकी दस्तक होते ही दरख्तों पर बसेरा करने वाले परिन्दे चहचहाने लगते हैं। उनकी दस्तक होते ही मायूस रुख खिलखिलाना शुरू हो जाते हैं। उनकी दस्तक होते ही लोगों का उत्साह अपने शबाब पर पहुंच जाता है। आप समझें हम किनकी बात कर रहे हैं। हम उनकी बात कर रहे हैं, जिनकी लोकप्रियता का डंका न महज भारत, अपितु समस्त विश्व में बजता है। हम उनकी बात कर रहे हैं, जिनके चाहने वालों का जमघट भारत ही नहीं, बल्कि समस्त विश्व में है। उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि हम किनकी बात कर रहे हैं। अगर आप अभी-भी नहीं समझे तो हम आपको बता दें कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात कर रहे हैं।

pm modi shani

जी हां…एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी लोकप्रियता से अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने धुर-विरोधियों को करारा जवाब देकर यह साफ कर दिया है कि पीएम मोदी का कोई जवाब नहीं है। उनकी लोकप्रियता के आगे हर किसी का जादू फीका ही साबित हो रहा है। अब आप कहेंगे कि वो कैसे… तो वो ऐसे कि एक वेबसाइट है, जिसका नाम ‘मार्निंग कंसल्ट पोलिटिकल इंटेलिजेंस’ है। इस वेबसाइट ने विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेताओं की सूची जारी की है। इस सूची में लोकप्रियता के मामले में डंका बजाने वाले विश्व के कुल 13 नेताओं का नाम शुमार है, लेकिन आपको बतौर भारतीय यह जानकर हर्ष होगा कि इस सूची में सबसे पहले अगर किसी नेता का नाम शुमार है, तो वो कोई और नहीं, बल्कि हम सभी के दिल-ए-अजीज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम है।

बहरहाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद आखिर किन नेताओं का नाम इस सूची में शामिल है, हम आपको बताएंगे, लेकिन इस सूची में एक बार फिर से अपना नाम दर्ज करवा कर पीएम मोदी ने साफ कर दिया है कि उनका कोई सानी नहीं है। उनकी लोकप्रियता के आगे विश्व के विराट नेताओं की विराटता भी फीकी साबित हो जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चाहने वाले न महज भारत, बल्कि पूरी दुनिया में अपने विस्तार को बढ़ाते जा रहे हैं। चलिए, यह तो रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता की बात, लेकिन आगे हम आपको विश्व के दूसरे नेताओं से रूबरू कराए चलते हैं, जो अपना  नाम इस सूची में दर्ज करवा पाने में सफल रहे हैं।

PM MODI

तो आपको बताते चले कि 13 नेताओं की सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का स्थान छठा है और उन्हें 43 फीसदी रेटिंग मिली है। बाइडन के बाद कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रुडो का नाम है, उन्हें भी 43 फीसदी रेटिंग मिली है। आस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन को 41 फीसदी रेटिंग मिली है। बता दें कि साल 2021 और 2020 में जारी की सूची में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का जलवा कायम रहा था। अब ऐसी स्थिति में बतौर पाठक आपका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को लेकर क्या कुछ कहना है। हम हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल मत भूलिएगा।