newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Modi Cabinet Expansion: मंत्रिमंडल विस्तार के बाद पीएम मोदी ने दी शपथ लेने वाले मंत्रियों को बधाई, ट्वीट में लिखा कुछ ऐसा

Modi Cabinet Expansion: इतने बड़े स्तर पर बदलाव करते हुए मोदी सरकार ने साफ संदेश दिया है कि चापलूसी के जरिए कोई भी पद पर नहीं बना रह सकता, हर हाल में काम करना ही होगा।

नई दिल्ली। बुधवार को मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में कई बड़े बदलाव देखने को मिले। मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर लगाई जा रही तमाम अटकलों पर 7 जुलाई को विराम लग गया। बता दें कि इस विस्तार में 15 केंद्रीय मंत्री और 28 राज्य मंत्री का विस्तार किया है। वहीं कई दिग्गज भाजपा के नेता ऐसे में रहे जो मोदी सरकार में बड़े मंत्री पद थे, उन्हें आज इस्तीफा देना पड़ा। बता दें कि इस्तीफा देने वालों में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद, पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और रसायन एवं उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा जैसे नाम शामिल हैं। इतने बड़े स्तर पर बदलाव करते हुए मोदी सरकार ने साफ संदेश दिया है कि चापलूसी के जरिए कोई भी पद पर नहीं बना रह सकता, हर हाल में काम करना ही होगा। इस विस्तार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी शपथ लेने वाले मंत्रियों को एक ट्वीट के जरिए बधाई दी है।

पीएम मोदी ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि, “मैं आज शपथ लेने वाले सभी सहयोगियों को बधाई देता हूं और उनके मंत्री कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देता हूं। हम लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और एक मजबूत और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए काम करना जारी रखेंगे।”

इन्हें मिला प्रमोशन

गौरतलब है कि 7 जुलाई को हुए मंत्रिमंडल विस्तार में 7 ऐसे राज्य मंत्री हैं, जिन्हें प्रमोट कर केंद्रीय मंत्री बनाया गया है। इनमें किरण रिजिजू, राम कुमार सिंह, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मंडाविया, पुरुषोत्तम रूपाल, जी किशन रेड्डी, अनुराग ठाकर को प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री बनाया है।

Narayan Rane Sarbanand Minakshi lekhi scindia

मंत्रिमंडल विस्तार में बने केंद्रीय मंत्रियों के नाम

नारायण राणे, सर्बानंद सोनोवाल, वीरेंद्र कुमार, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रामचंद्र प्रसाद सिंह, अश्विनी वैष्णव, पशुपति कुमार पारस और भूपेंद्र यादव नए चेहरे हैं। वहीं किरण रिजिजू, राम कुमार सिंह, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मंडाविया, पुरुषोत्तम रूपाल, जी किशन रेड्डी, अनुराग ठाकर भी शामिल हैं।

मंत्रिमंडल विस्तार में नए राज्य मंत्री

पंकज चौधरी, अनुप्रिया पटेल, सत्यपाल सिंह बघेल, राजीव चंद्रशेखर, मीनाक्षी लेखी, अन्नपूर्ण देवी, ए नारायणस्वामी, कौशल किशोर, अजय भट्ट, बी एल वर्मा, अजय कुमार, देवू सिंह चौहान, शोभा कारंदलाजे, भानु प्रताप सिंह वर्मा, दर्शना विक्रम जारदोश, भागवंत खुबा, कपिल पाटिल, प्रतिमा भौमिक, सुभास सरकार, भागवत किशनराव कराद, राजकुमार रंजन सिंह, भारती प्रवीण पवार, बिश्वेश्वर देडु, शांतनु ठाकुर, मुंजापारा महेंद्रभाई, जॉन बारला, एल मुरुगन, निसिथ प्रमाणिक शामिल हैं।