newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sanjay Raut: संजय राउत के खिलाफ ईडी की रेड पर सामने आया CM शिंदे का बयान, जानिए क्या कहा?

ईडी अधिकारियों की मानें तो दो मर्तबा समन जारी किए जाने के बावजूद भी नहीं राउत द्वारा कोई भी प्रतिक्रिया नहीं किए जाने पर उक्त कार्रवाई की जा रही है। उधर, बीजेपी की ओर उक्त प्रकरण पर कहा गया है कि राउत को ड्रामेबाजी बंद करके ईडी की जांच का सहयोग करना चाहिए। अब इसी बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे का बयान सामने आया है।

नई दिल्ली। शिवसेना नेता संजय राउत के घर पर आज सुबह सात बजे से ही ईडी अधिकारियों की रेड जारी है। माना जा रहा है कि राउत को गिरफ्तार भी किया जा सकता है। बता दें कि पात्रा चॉल घोटाला मामले में राउत के खिलाफ उक्त कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले ईडी ने उन्हें विगत 27 जुलाई को समन भेजा था, लेकिन वे हाजिर नहीं हुए। राउत पर आरोप है कि वे ईडी की जांच में किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा ईडी राउत के दो करीबियों के घर भी पहुंची है। माना जा रहा है कि कुछ देर में उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है। ईडी अधिकारियों की मानें तो दो मर्तबा समन जारी किए जाने के बावजूद भी राउत द्वारा कोई भी प्रतिक्रिया नहीं किए जाने पर उक्त कार्रवाई की जा रही है। उधर, बीजेपी की ओर से उक्त प्रकरण पर कहा गया है कि राउत को ड्रामेबाजी बंद करके ईडी की जांच में सहयोग करना चाहिए। वहीं, अब इस पूरे मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे का बयान सामने आया है। आइए, आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।

sanjay raut

आपको बता दें कि संजय राउत के खिलाफ ईडी की कार्रवाई पर सीएम शिंदे का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि अभी मामले की जांच जारी है। अगर राउत ने कोई गलत काम नहीं किया है, तो वो क्यों डर रहे हैं। वह एक बड़े एमवीए नेता थे। सिर्फ इसलिए ईडी से डरते हैं, किसी को हमारी पार्टी में नहीं आना चाहिए। शिंदे ने आगे कहा कि ईडी ने पहले भी जांच की थी। अगर ईडी केंद्र सरकार के डर से काम करता है तो सुप्रीम कोर्ट को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए।

उधर, संजय राउत का ईडी की कार्रवाई पर कहना है कि वे दोषी नहीं हैं, बल्कि यह पूरी कार्रवाई सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक प्रतिशोध के तहत की जा रही है। वहीं, उन्होंने कहा कि वे जांच में पूरी तरह से सहयोग करने के लिए तैयार हैं।

वहीं, राउत ने इस पूरे मामले में ट्वीट कर कहा कि, मेरा किसी घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है। मैं शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की शपथ लेकर यह कह रहा हूं। बालासाहेब ने हमें लड़ना सिखाया है। मैं शिवसेना के लिए लड़ना जारी रखूंगा। यह झूठी कार्रवाई है। झूठा सबूत है। मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा। मैं मर भी जाऊं तो समर्पण नहीं करूंगा। इसके साथ ही अब तक ईडी संजय राउत की 11 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर चुकी है। जिमसें से 9 करोड़ रुपए की संपत्ति संजय राउत की है और बाकी की दो करोड़ की संपत्ति उनकी पत्नी वर्षा कीं हैं। बता दें कि पात्रा चॉल मामले में करीबन 1030 करोड़ रुपए का घेटाला होने का आरोप है। आरोप है कि रियल स्टेट कारोबारी प्रवीण राउत पात्रा चॉल में रहने वाले लोगों के साथ धोखा किया है।

Sanjay Raut 1

दरअसल, एक कंस्ट्रक्शन कंपनी को इस भूंखड पर 3 हजार फ्लैट बनाने का निर्देश दिया गया जिसमें से 672 फ्लैट यहां रहने वाले बाशिंदों को देने थे। लेकिन, 2011 में इस भूंखड को दूसरे बिल्डरों को बेच दिया गया था, जिसे लेकर अब शिवसेना नेता संजय राउत ईडी की रडार पर आ चुके हैं और इनके खिलाफ कार्रवाई का सिलसिल शुरू हो चुका है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया  की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम