newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat Morbi Bridge Collapse: मोरबी हादसे का जिक्र कर भावुक हुए PM मोदी, आंखों से छलके आंसू, देखें वीडियो

Gujarat Morbi Bridge Collapse: लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि,”बनासकांठा में पानी का महत्व कितना ये मैं जानता हूं। कार्यक्रम करूं या ना करूं। परंतु आपका प्रेम और सेवाभाव और कर्तव्य से बांधा मेरे संस्कार, इसके कारण मन मजबूत करके ही आपके बीच आया हूं।” पीएम मोदी के भावुक होने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

नई दिल्ली। रविवार शाम को गुजरात के मोरबी में हुए केबल ब्रिज हादसे को लेकर पूरे देश में गम का माहौल देखने को मिल रहा है। राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री मोदी तक हर कोई इस घटना पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। वहीं तीन दिन के गुजरात दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने मोरबी हादसे को लेकर काफी दुखी नजर आए। गुजरात के बनासकांठा जिले के थराड़ में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखने पहुंचे पीएम  घटना को लेकर भावुक दिखे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी के आंसू भी छलक पड़े। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी कई बार-बार भावुक भी दिखाई दिए। इतना ही नहीं संबोधन के दौरान कुछ देर तक वो बोल भी नहीं पाए। आपको बता दें कि पीएम मोदी मंगलवार एक नवंबर को सभी कार्यक्रम को रद्द करके मोरबी पहुंचेंगे। जहां पर इस हादसे का शिकार हुए पीड़ित और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे।

morbi bridge collapse latest 2

लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि,”बनासकांठा में पानी का महत्व कितना ये मैं जानता हूं। कार्यक्रम करूं या ना करूं। परंतु आपका प्रेम और सेवाभाव और कर्तव्य से बांधा मेरे संस्कार, इसके कारण मन मजबूत करके ही आपके बीच आया हूं।” पीएम मोदी के भावुक होने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इससे पहले भी आज सुबह राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर भी पीएम मोदी भावुक नजर आए। मोरबी हादसे पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि, ”मैं एकता नगर में हूं, मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा है। शायद ही जीवन में मैंने बहुत कम ऐसी पीड़ा अनुभव की होगी। एक तरफ करूणा से भरा पीड़ित दिल है तो दूसरी ओर कर्त्तव्य पथ है। जिन लोगों को अपना जीवन गंवाना पड़ा हैं, मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।”

बता दें कि मोरबी हादसे में अबतक 135 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, कई घायल हुए है। जबकि कई लोग लापता है। वहीं मोरबी हादसे के बाद नए-नए खुलासे हो रहे है। बताया जा रहा है कि मोरबी पुल में जाने के लिए तय से अधिक कीमत से वसूली जा रही थी।