newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Selfie: एक खास शख्स के साथ पीएम मोदी ने खुद क्लिक की सेल्फी, पोस्ट कर बताया- पार्टी के लिए करते हैं बड़ा काम

PM Modi Selfie: पीएम मोदी कल चेन्नई दौरे पर भी रहे, जहां उन्होंने एक खास सेल्फी ली और सोशल मीडिया पर पोस्ट की। ये सेल्फी पीएम मोदी ने बीजेपी के एक दिव्यांग कार्यकर्ता के साथ ली, जोकि व्हीलचेयर के सहारे चलता है।

नई दिल्ली। देश के पीएम नरेंद्र मोदी कल हैदराबाद दौरे पर रहे, जहां उन्होंने करोड़ों की परियोजनाओं का शुभारंभ किया है। पीएम मोदी ने कल बिना किसी का नाम लिए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा था कि कुछ राजनीतिक दल इतना ज्यादा घबरा गए कि सुरक्षा के लिए कोर्ट तक चले गए। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार को लेकर भी विपक्षी दलों पर निशाना साधा था लेकिन अब पीएम अपनी सेल्फी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिसे उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। तो चलिए जानते हैं कि पीएम ने किस शख्स के लिए खास सेल्फी ली है।

pm modi1

पीएम मोदी की सेल्फी हुआ वायरल

पीएम मोदी कल चेन्नई दौरे पर भी रहे, जहां उन्होंने एक खास सेल्फी ली और सोशल मीडिया पर पोस्ट की। ये सेल्फी पीएम मोदी ने बीजेपी के एक दिव्यांग कार्यकर्ता के साथ ली, जोकि व्हीलचेयर के सहारे चलता है। कार्यकर्ता का नाम थिरु एस. मणिकंदन है। खुद पीएम ने सेल्फी पोस्ट कर लिखा- ” एक खास सेल्फी…चेन्नई में मेरी मुलाकात थिरु एस. मणिकंदन से हुई। वह एक गर्व है..@BJP4TamilNadu बूथ अध्यक्ष के रूप में सेवारत इरोड के कार्यकर्ता हैं। एक विकलांग व्यक्ति, वह अपनी दुकान चलाता है और सबसे प्रेरक पहलू है – वह अपने दैनिक लाभ का एक बड़ा हिस्सा भाजपा को देता है!” पीएम मोदी का ये पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया।

 

पीएम मोदी ने की थिरु एस. मणिकंदन की तारीफ

पीएम मोदी ने एक और ट्वीट कर थिरु एस. मणिकंदन की तारीफ की। उन्होंने लिखा- थिरु एस. मणिकंदन जैसे कार्यकर्ता को अपनी पार्टी में देखकर मुझे गर्व महसूस होता है। उनकी जिंदगी हमारी पार्टी और हमारी विचारधारा में प्राण फूंकने जैसी है।  उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं। आप सेल्फी में पीएम मोदी और थिरु एस. मणिकंदन दोनों  के चेहरे पर ही बड़ी सी स्माइल देखी जा सकती है। वाकई इस फोटो ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिन बना दिया।