newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi in Egypt: मिस्र में PM मोदी को ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ पुरस्कार से किया गया सम्मानित, प्रधानमंत्री को मुस्लिम विरोधी बताने वालों को लगा झटका

PM Modi in Egypt: शॉकी आलम ने मुलाकात के बाद कहा कि आपके साथ बैठक अच्छी रही। आपने अपने मधुर वाणी से सभी को उत्साहित कर दिया है। जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। उन्होंने पीएम मोदी से हुई मुलाकात को फलदायी बताया। बता दें कि इससे पहले पीएम  मोदी तीन दिवसीय यात्रा के तहत अमेरिका पहुंचे थे।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर मिस्र पहुंचे हैं। जहां उन्होंने भारतीय समुदाय से मुलाकात की। इस बीच उन्हें एक मिस्री लड़की ने बॉलीवुड का गाना भी सुनाया जिसे सुनकर प्रधानमंत्री मंत्रमुग्ध हो गए। इस खास मौके पर कई मिस्री समुदाय के लोग भारतीय परिधान में नजर आए। जिसकी सराहना खुद प्रधानमंत्री ने भी की। वहीं, आज मिस्र दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी काहिरा स्थित ऐतिहासिक मस्जिद अल हकीम पहुंचे। इस मस्जिद का निर्माण 11वीं शताब्दी में हुआ था। इसके बाद पीएम मोदी ने प्रथम विश्व युद्ध में फिलस्तिनी में वीरगति को प्राप्त हुए भारतीय सैनिकों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसकी तस्वीरें भी सामने आईं हैं। इसके बाद पीएम मोदी दाउदी बोहरा समुदाय से भी मुलाकात की।

वहीं, पीएम मोदी को मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी ने मिस्र के सर्वोच्च सम्मानित पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ से सम्मानित किया। यह मिस्र का सर्वोच्च सम्मानित पुरस्कारों में से हैं। बतौर भारतीय प्रधानमंत्री यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि पीएम मोदी को मिस्र में इस सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं, इसके बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सिसी के साथ कई मुद्दों पर समझौते किए हैं, जिन्हें जल्द ही जमीन पर उतारने की कवायद शुरू की जाएगी। पीएम मोदी ने मिस्र में योग शिक्षकों से भी मुलाकात की। इस बीच योग शिक्षक जाकिब ने पीएम मोदी से कहा कि मुझे यह देखकर बहुत अच्छा लगा है कि आप इतने व्यस्त समय में भी योग के लिए समय निकालते हैं और इसके इतर दूसरों को भी योग करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। इस बीच मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती शॉकी आलम ने पीएम मोदी से मुलाकात की।


शॉकी आलम ने मुलाकात के बाद कहा कि आपके साथ बैठक अच्छी रही। आपने अपने मधुर वाणी से सभी को उत्साहित कर दिया है। जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। उन्होंने पीएम मोदी से हुई मुलाकात को फलदायी बताया। बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी तीन दिवसीय यात्रा के तहत अमेरिका पहुंचे थे। जहां उनका राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने भव्य स्वागत किया था। पीएम मोदी को अमेरिका में 21 तोपों की सलामी भी दी गई थी। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर समझौते हुए थे। इस दौरे से दोनों देशों के बीच संबंध प्रगाढ़ हुए हैं। अमेरिकी दौरे के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस को भी संबोधित किया था, जो कि उनके लिए गर्व की बात है। वहीं, पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल के दौरान अब तक 8 मर्तबा अमेरिकी दौरे पर जा चुके हैं, लेकिन उनका पहला राजकीय दौरा था। बता दें कि आमतौर पर राजकीय दौरे के तहत सभी खर्चों का वहन मेजबान देशों के द्वारा किया जाता है।