newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: गोरखपुर से पीएम मोदी ने अखिलेश और सपा पर किया जोरदार वार, कहा “लाल टोपी वाले यूपी के लिए…”

गोरखपुर पहुंचे पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में की। उन्‍होंने कहा-धर्म, आध्‍यात्‍म और क्रांति का नगरी गोरखपुर के देव तुल्‍य लोगन के प्रणाम करत बानी। ये पावन धरती के कोटि-कोटि नमन।

गोरखपुर। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज गोरखपुर में एम्स और खाद कारखाने का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में मोदी ने नाम लिए बगैर सपा और उसके अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जोरदार निशाना साधा। मोदी ने अपने भाषण में कहा कि यूपी भलीभांति जानता है कि लाल टोली वालों को सिर्फ लाल बत्‍ती से मतलब रहा है। आपके दुख-दर्द से उनका कोई वास्‍ता नहीं। इन्‍हें सिर्फ सत्‍ता चाहिए, गुंडे-माफिया को संरक्षण देने, आतंकवादियों को जेल से छुड़ाने के लिए। लाल टोपी वाले यूपीवालों के लिए रेड अलर्ट यानी खतरे की घंटी हैं।

गोरखपुर में पीएम मोदी ने सपा पर साधा निशाना 

पीएम मोदी ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि लाल टोपी वालों को यूपी में घोटालों के लिए सरकार चाहिए। लाल टोपी वालों को सिर्फ सत्ता और लाल बत्ती से मतलब है.पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि सब जानते थे कि गोरखपुर खाद कारखाना और एम्‍स की कितनी जरूरत थी। पहले की सरकार ने यहां एम्‍स के लिए जमीन देने में काफी आनाकानी की। जब बात आर-पार की हो गई तब सरकार को  मजबूर होकर जमीन देनी पड़ी। पीएम मोदी ने आगे कहा कि टाइमिंग पर सवाल उठाने वालों को भी आज का कार्यक्रम करारा जवाब है। कोरोना संकट काल में भी डबल इंजन की सरकार विकास में जुटी रही। काम नहीं रुकने दिया।

‘लाल टोली वालों को सिर्फ लाल बत्‍ती से मतलब’

इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने आगे कहा कि लोहिया जी, जयप्रकाश जी जैसे महापुरुषों के अनुशासन को ये (सपा) लोग कबसे छोड़ चुके हैं। यूपी भलीभांति जानता है कि लाल टोली वालों को सिर्फ लाल बत्‍ती से मतलब रहा है। पीएम मोदी ने कहा, जब मैं मंच पर आया, तो मैं सोच रहा था कि ये भीड़ है। यहां नजर भी नहीं पहुंच रही। जब उस तरफ देखा तो इतनी बड़ी तादाद में भीड़, शायद उनको न दिखाई दे रहा होगा, न सुनाई दे रहा होगा। फिर भी इतने बड़ी भीड़ यहां आई है।

गोरखपुर पहुंचे पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में की। उन्‍होंने कहा-धर्म, आध्‍यात्‍म और क्रांति का नगरी गोरखपुर के देव तुल्‍य लोगन के प्रणाम करत बानी। ये पावन धरती के कोटि-कोटि नमन। आप सब लोग जोवने खाद कारखाना और एम्‍स का बहुत दिन से इंतजार करत रहलीं आज ऊ घड़ी आ गईल बा। आप सबके बहुत बहुत बधाई।