newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

‘आरोग्य सेतु’ को ना लें हल्के में, पीएम मोदी ने इसको लेकर बताई ये खास जानकारी

आरोग्य सेतु एप को फ्री में गूगल प्ले-स्टोर और एपल के एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकते हैं। इस एप में मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करना होगा। इसके बाद यह एप आपकी लोकेशन के आधार पर कोरोना से खतरे के प्रति आगाह करेगा।

नई दिल्ली। कोरोना महामारी से बचने के लिए और सुरक्षा की दृष्टि से थोड़े दिन पहले आरोग्य सेतु एप को लांच किया गया है। सरकार द्वारा जारी किए गए इस एप को महज एक सप्ताह में अभी तक दो करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है। बता दें कि आरोग्य सेतु एक कोरोना ट्रैकर एप है जो संदिग्ध इलाके में यूजर को जाने से रोकता है। ये लोकेशन आधारित कोरोना वायरस ट्रैकर एप है।

PM Narendra Modi

इस एप को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि, कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई में आरोग्य सेतु एप एक जरूरी हथियार है। उन्होंने कहा कि इस एप का इस्तेमाल कहीं आने जाने के लिए ई-पास के तौर पर होगा। पीएम मोदी ने आरोग्य सेतु एप को अधिक-से-अधिक संख्या में डाउनलोड करने की अपील की है।

arogya setu app

आरोग्य सेतु एप को फ्री में गूगल प्ले-स्टोर और एपल के एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकते हैं। इस एप में मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करना होगा। इसके बाद यह एप आपकी लोकेशन के आधार पर कोरोना से खतरे के प्रति आगाह करेगा। इस एप में ‘सेल्फ असेसमेंट टेस्ट’फीचर भी है जिसकी मदद से आप लक्षण बताकर कोरोना वायरस से संक्रमण के जोखिम के बारे में पता लगा सकते हैं।

arogya setu app

यह एप आपके द्वारा बताए गए लक्षण के आधार पर यह भी बताता है कि आपको टेस्ट कराने और डॉक्टर से संपर्क करने की जरूरत है या नहीं। एप में कोरोना को लेकर जारी किए गए सभी प्रदेशों और सेंट्रल हेल्पलाइन नंबर्स भी दिए गए हैं।