newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MP News: ‘भारत माता की जय’ बोलने पर गुना के क्राइस्ट स्कूल में छात्र को मिली 4 घंटे फर्श पर बैठने की सजा, घटना पर लोगों में आक्रोश

Guna News : राष्ट्रगान के बाद ‘भारत माता की जय’ बोलने पर एक छात्र को गुना के क्राइस्ट सीनियर सेकंडरी स्कूल ने 4 घंटे फर्श पर बैठने की दी सजा। बवाल इतना मचा कि स्कूल को लिखित में रोज प्रार्थना सभा में “भारत माता की जय” कराने का आश्वासन देना पड़ा।

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के गुना जिले के क्राइस्ट सीनियर कॉन्वेंट स्कूल में भारत माता की जय बोलने पर छात्र को 4 घंटे तक फर्श पर बैठाए जाने का मामला सामने आया है। यहां पढ़ने वाले एक छात्र शिवा जैन के साथ हुए इस बर्ताव के विरोध में बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूल में जमा हो गए और स्कूल प्रबंधन के बर्ताव पर आपत्ति जताई। आपको बता दें कि इस घटना पर छात्र का आरोप है कि वह राष्ट्रगान के बाद भारत माता की जय के नारे लगा रहा था। तभी एक शिक्षक ने उसे कॉलर पकड़कर कतार से बाहर खींच लिया। इसके बाद क्लास टीचर ने भी फटकार लगाई और उसे 4 घंटों तक फर्श पर बैठने की सजा दी गई।

हालांकि इस मामले में अभी स्कूल प्रबंधन का पक्ष सामने नहीं आया है। घटना की जानकारी मिलने पर सामाजिक संगठन भी विद्यालय परिसर में पहुंच गए और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की गई। विद्यालय प्रशासन के इस बर्ताव के बाद हर तरफ गुना में आक्रोश का माहौल है।

गौरतलब है कि गुना शहर के क्राइस्ट स्कूल में भारत की जय बोलने पर छात्र को सजा देने की खबर प्रदेश भर में आग की तरह फैल गई थी। अब यह मुद्दा तूल पकड़ने लगा है। पहले अभिभावकों ने स्कूल परिसर में आपत्ति जताते हुए नारेबाजी की। इसके बाद स्कूल ने पालक संघ के नाम लिखित पत्र जारी किया और आश्वासन दिया कि इस तरह की घटना दोबारा नहीं होगी। इसके बाद शहर के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह सलूजा बड़ी संख्या में समर्थकों को लेकर क्राइस्ट स्कूल पहुंच गए।

उन्होंने स्कूल के रवैये को गलत ठहराया और पहले भी इस तरह के मामले सामने आने की बात कही। सलूजा ने मानव संसाधन मंत्री नई दिल्ली के नाम पत्र भी लिख दिया है। जिसमें उन्होंने स्कूल के खेल मैदान को सरकारी जमीन बता दिया। इतना ही नहीं सलूजा स्कूल के विरोध में खेल मैदान पर भी धरना देकर बैठ गए और हनुमान चालीसा का पाठ शुरु कर दिया। वहीं इस घटना के सामने आने के बाद मध्य प्रदेश के अलावा ,अन्य प्रदेशों में भी हिंदूवादी संगठनों के बीच आक्रोश देखा गया।