newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: इसी महीने यूपी को ये बड़ी सौगात देने जा रहे हैं PM मोदी, सूबे में अब नहीं होगी डॉक्टरों की कमी

Uttar Pradesh: 30 जुलाई को प्रधानमंत्री के हाथों जिन 9 मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण होगा, वे देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, हरदोई, जौनपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़ और सिद्धार्थनगर में बनाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक एक-दो दिन में सीएम योगी आदित्यनाथ भी मोदी के दौरे की व्यवस्था को देखने के लिए सिद्धार्थनगर जाने वाले हैं।

लखनऊ। सात महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी इसी महीने यूपी को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। इसके बाद यूपी में डॉक्टरों की कोई कमी नहीं रहेगी। यूपी को सिर्फ यही सौगात नहीं मिलेगी। इसके अलावा केंद्र और राज्य की कई परियोजनाएं यहां चुनाव से पहले पूरी की जाएंगी।
सरकारी सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी 30 जुलाई को यूपी के दौरे पर आएंगे। वह पूर्वांचल के सिद्धार्थनगर पहुंचेंगे। जहां एक कार्यक्रम में वह एक साथ यूपी के 9 जिलों में नए बने मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण करेंगे। 30 जुलाई को प्रधानमंत्री के हाथों जिन 9 मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण होगा, वे देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, हरदोई, जौनपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़ और सिद्धार्थनगर में बनाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक एक-दो दिन में सीएम योगी आदित्यनाथ भी मोदी के दौरे की व्यवस्था को देखने के लिए सिद्धार्थनगर जाने वाले हैं। इससे पहले योगी अयोध्या का भी दौरा कर सकते हैं।

PM Narendra Modi

बीते दिनों पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे थे। वहां उन्होंने 1550 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया था। सूत्रों के अनुसार बीजेपी ने तय किया है कि पीएम मोदी हर महीने यूपी का दौरा करेंगे। उनके अलावा गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई अन्य वरिष्ठ मंत्रियों का भी दौरा होगा।

Narendra Modi

बीते दिनों ही नितिन गडकरी के परिवहन मंत्रालय ने अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया है। इससे पांच जिलों से होकर गुजरने वाले परिक्रमा पथ को श्रद्धालुओं के लिए और बेहतर बनाया जाएगा और तमाम सुविधाएं भी दी जाएंगी। दूसरी तरफ, सीएम योगी भी लगातार विकास परियोजनाओं को समय पर पूरा करवाने की मॉनिटरिंग खुद कर रहे हैं। साथ ही युवाओं को रोजगार देने के लिए भी वह लगातार जुटे हुए हैं। शुक्रवार को सीएम योगी ने 6000 से ज्यादा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे। योगी ने ऐलान भी किया है कि दिसंबर तक 50 हजार और युवाओं को भी सरकारी नौकरी दी जाएगी। उस दिशा में भी सभी विभाग काम कर रहे हैं।