newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi in Meerut: मेरठ में PM मोदी ने किया मेजर ध्यानचंद स्पोर्टस यूनिवर्सिटी का शिलान्यास

जिसका वीडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपना रिएक्सन देते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  मेंरठन में जनसा को संबोधित करते हुए नजर आ आ रहे हैं।

नई दिल्ली। किसके सिर बंधेगा जीत का सहेरा और किसे चखना होगा हार का स्वाद। यह दोनों ही प्रश्न फिलहाल भविष्य के गर्भ में छुपे हैं। लेकिन जिस तरह से सक्रियता आगामी उत्तर प्रदेश  विधानसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित कराने के लिए तमाम सियासी दलों के सूरमा दिखा रहे हैं, वो इस समय सियासी गलिटयारों में चर्चा का विषय बने हुए हैं। आज इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्पोर्टस यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया है। इसके अलावा उन्होंने खेल उपकरणों की भी समीक्षा की। पीएम मोदी जिम में कसरत करते हुए भी दिखे। जिसका वीडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपना रिएक्सन देते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  मेंरठन में जनसा को संबोधित करते हुए नजर आ आ रहे हैं। आइए, आगे  आपको उनके द्वारा दिए जाने वाले संबोधन से रूबरू कराए चलते हैं।

पीएम मोदी के संबोधन की मुख्य बातें 

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मेरठ आना मेरे लिए बेहद अहम है। उन्होंने आगे कहा कि मेरठ महज एक शहर नहीं है, बल्कि भारतीय संस्कृति का केंद्र बिंदू रहा है। यह स्मार्थ्य के दृष्टिकोण से भी सबसे अहम शहरों में से एक रहा है। अब ऐसे में जब उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव मुहाने पर दस्तक दे चुके हैं, तो ऐसी स्थिति में वे भला विपक्षी दलों पर निशाना साधने से कैसे चुकते हैं, तो उन्होंने लगे हाथों कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। उन्होेंने कहा कि पहले की सरकार ने खेल की बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया है। पूर्व की सरकार क कार्यकाल में खेल को हमेशा से ही दोयम दर्जे के रूप में देखा जाता रहा है। जिसका नतीजा यह रहा है कि हमारे खिलाड़ी जितनी उत्कृष्टता के साथ प्रदर्शन कर सकते थे़, उतनी उत्कृष्टता से प्रदर्शन नहीं कर पाए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्व की सरकार के कार्यकाल में खेल के ऊपर माफियाओं का कब्जा रहा। पहले यहां अवैध कब्जे के टूर्नामेंट होते थे, बेटियों पर फब्तियां कसने वाले खुलेआम घूमते थे. अब योगी जी की सरकार ऐसे अपराधियों के साथ जेल-जेल खेल रही है। लेकिन योगी सरकार के कार्यकाल में अब ऐसे सभी अपराधियों के सलाखों के पीछे जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है।

उन्होंने आगे कहा कि हम लगातार खेल को एक सैंद्धातिक रूप देने की दिशा में प्रतिबद्ध है। हमारी इसी प्रतिबद्धता के नतीजतन हम उत्तर प्रदेश के युवाओं को खेल के जरिए पूरी  दुनिया में छा जाने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि पहले खेल को महज गौण कार्य के रूप में देखा जाता था, लेकिन अब हमें इसे प्राथमिक बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। बता दें कि इस यूनिवर्सिटी में विभिन्न तरह की सुविधाएं हैं। मसलन, मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में सिंथेटिक हॉकी ग्राउंड, फुटबॉल ग्राउंड, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, कबड्डी का मैदान, लॉन टेनिस कोर्ट, सिंथेटिक रनिंग ट्रैक, स्विमिंग पूल, और एक साइक्लिंग वेलोड्रोम समेत अत्याधुनिक खेल सुविधाएं होंगी। उन्होंने कहा कि युवा नए भारत का कर्णधार भी है, विस्तार भी है. युवा नए भारत का नियंता भी है, नेतृत्वकर्ता भी हैं।