newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आखिर क्या है प्रधानमंत्री द्वारा बताया गया लोकल वोकल फार्मूला ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस बड़े ब्रांड को आज आप जानते हैं वो कभी लोकल ही था, लेकिन जब वहां लोगों ने उस पर गर्व करना शुरू किया तो ये लोकल से ग्लोबल बन गया।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट से जूझ रहे देश के विभिन्न वर्गों के लिए मंगलवार को कुल 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 20 लाख करोड़ रुपए का ये पैकेज, 2020 में आत्मनिर्भर भारत अभियान को एक नई गति देगा।

PM Narendra Modi

इसके साथ ही उन्होंने देशवासियों को संबोधित करने हुए कहा कि संकट के समय में लोकल ने ही हमें बचाया है, हमारी जरूरत पूरी की है। संकट ने हमें सिखाया है कि लोकल को बढ़ाना है। पीएम ने कहा कि न सिर्फ लोकल खरीदें बल्कि लोकल का प्रचार करें, लोकल के लिए वोकल बनें।

क्या है लोकल वोकल फार्मूला 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस बड़े ब्रांड को आज आप जानते हैं वो कभी लोकल ही था, लेकिन जब वहां लोगों ने उस पर गर्व करना शुरू किया तो ये लोकल से ग्लोबल बन गया। इसलिए आज से हर भारतवासी को अपने लोकल के लिए वोकल बनना है, न सिर्फ लोकल प्रोडक्ट खरीदने हैं, बल्कि उसका गर्व से प्रचार करना है. मुझे विश्वास है कि हमारा देश ऐसा कर सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में 20 लाख करोड़ के भारी भरकम आर्थिक पैकेज का ऐलान किया।पीएम ने कहा कि ये आर्थिक पैकेज आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए अहम कड़ी के तौर पर काम करेगा। ये भारत की जीडीपी का लगभग 10 प्रतिशत है. इसके जरिए देश के विभिन्न वर्गों को मजबूती मिलेगी।

Narendra Modi

पीएम ने कहा कि इस पैकेज में लैंड, लेबर, लिक्विडिटी और लॉ सभी पर बल दिया गया है। ये पैकेज लघु, कुटीर, एमएसएमई के लिए है, जो करोड़ों लोगों के लिए आजीविका का साधन है। ये पैकेज उस श्रमिक के लिए है जो हर स्थिति, हर मौसम में देशवासियों के लिए परिश्रम करता है। ये पैकेज हमारे देश के मध्यम वर्ग के लिए है जो ईमानदारी से टैक्स देता है, ये पैकेज देश के उद्योग जगत के लिए है।