newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

LIVE: कश्मीर पर PM मोदी की अहम बैठक, फारूक-महबूबा-गुलाम नबी PM आवास पहुंचे

Delhi: घाटी के नेताओं की बात करें तो कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, पीडीपी मुखिया महबूबा मु़फ्ती, नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला, जम्मू -कश्मीर की बीजेपी इकाई के अध्यक्ष रवींदर रैना, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कविंद्र गुप्ता भाग ले रहे हैं। इस बैठक में परिसीमन, घाटी में राजनीतिक प्रक्रिया को मजबूत करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की संभावना है।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के लिए आज काफी अहम दिन है। जम्मू-कश्मीर के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बेहद महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो गई है। अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार हो रही इस बैठक के माध्यम से घाटी में राजनीतिक प्रकिया को मजबूत करने की मंशा है। परिसीमन पर भी चर्चा की संभावना है। पीएम मोदी की पहल पर हो रही इस बातचीत में जम्मू-कश्मीर के 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत 14 नेता शामिल हुए हैं। प्रधानमंत्री आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भाग ले रहे हैं। घाटी के नेताओं की बात करें तो कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, पीडीपी मुखिया महबूबा मु़फ्ती, नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला, जम्मू -कश्मीर की बीजेपी इकाई के अध्यक्ष रवींदर रैना, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कविंद्र गुप्ता भाग ले रहे हैं। इस बैठक में परिसीमन, घाटी में राजनीतिक प्रक्रिया को मजबूत करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की संभावना है।

अपडेट-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक 7, लोक कल्याण मार्ग पर शुरू हुई। बैठक में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद और जम्मू-कश्मीर के अन्य नेता मौजूद हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ बैठक की।

पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक से पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि, मैं बैठक में जा रहा हूं। वहां मैं मांगों को रखूंगा और फिर आपसे बात करूंगा। महबूबा मुफ्ती जी अपनी पार्टी की अध्यक्ष हैं, उन्हें बोलने का हक है.. मैं उस पर क्यों बोलूं।

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद, गुलाम अहमद मीर और तारा चंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पहुंचे।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पहुंचे।

जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के करीब दो साल बाद प्रधानमंत्री नई दिल्ली में घाटी के नेताओं की सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद से केंद्र की यह पहली पहल है।