newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ram Vilas Paswan Jayanti: रामविलास पासवान की जयंती पर PM मोदी का ट्वीट, किया ऐसे याद, बेटे चिराग ने लिखी ये बात

Ram Vilas Paswan Jayanti: पीएम मोदी ने ट्वीट लिखा, आज मेरे मित्र स्वर्गीय रामविलास पासवान जी की जयंती है। मैं उन्हें याद करता हूं। वह भारत के सबसे अनुभवी सांसदों और प्रशासकों में से एक थे। जन सेवा और दलितों को सशक्त बनाने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

नई दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) की आज जयंती है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। पीएम मोदी ने ट्वीट लिखा, आज मेरे मित्र स्वर्गीय रामविलास पासवान जी की जयंती है। मैं उन्हें याद करता हूं। वह भारत के सबसे अनुभवी सांसदों और प्रशासकों में से एक थे। जन सेवा और दलितों को सशक्त बनाने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

वहीं एलजेपी सांसद और बेटे चिराग पासवान ने अपने पापा रामविलास पासवान को याद किया है। साथ ही चिराग ने अपने पिता के साथ की तस्वीरें भी साझा की हैं। इस ट्वीट में चिराग पासवान ने लिखा,  Happy Birthday Papa Ji, आप की बहुत याद आती है।मैं आप को दिए वादे को पूरा करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं।आप जहां कहीं भी हैं मुझे इस कठिन परिस्तिथि में लड़ते देख आप भी दुखी होंगे।आप ही का बेटा हूं, हार नहीं मानूंगा। मैं जानता हूं आपका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है। Love You Papa Ji

बता दें कि चिराग पासवान अपने पिता रामविलास पासवान की जयंती पर आज बिहार के हाजीपुर से ‘आशीर्वाद यात्रा’ शुरू कर रहे हैं।