newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: पूर्व PM वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि आज, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने अटल समाधि पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य भाजपा नेता भी शामिल रहे। बता दें कि   16 अगस्त 2018 को अटल बिहारी वाजपेयी को देहांत हो गया था।

नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की आज पुण्यतिथि है। इस मौके पर देशभर में लोग उन्हें याद कर रहे है। इसी कड़ी में सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  समेत कई दिग्गजों ने अटल समाधि स्थल (Atal Samadhi Sthal) पहुंचे और पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य भाजपा नेता भी शामिल रहे। बता दें कि  16 अगस्त 2018 को अटल बिहारी वाजपेयी को देहांत हो गया था।

Former prime minister Atal Bihari Vajpayee

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी श्रद्धांजलि 

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, ‘भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन का क्षण-क्षण भारत को परम वैभव के शिखर पर ले जाने हेतु समर्पित रहा। अटल जी जैसे बहुआयामी व्यक्तित्व वाले जननेता को पाकर भारतीय राजनीति धन्य हुई है। उनका मूल्यों व आदर्शों आधारित जीवन हम करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए एक अनमोल धरोहर है।’