newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

चुनावी सूबों में जीत का परचम लहराने के बाद PM मोदी ने परिवारवादी पार्टियों को जमकर लताड़ा, बंपर जीत के लिए किया जनता का शुक्रिया

इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं , जहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, जहां उनके भव्य स्वागत की तैयारी की तैयारी की गई  है। उधर,  मुख्यालय में पीएम मोदी के इतर पार्टी के अन्य दिग्गज नेता भी मुख्यालय पहुंचे हैं।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव मुकम्मल होने के बाद आज नतीजों का ऐलान किया गया है, जिसमें अगर पंजाब को परे कर दिया जाए, तो  बकाया सियासी सूबों में बीजेपी ने अपने नाम का विजयी पताका फहराया है। उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में तो बीजेपी ने इतिहास रच दिया है। राजनीतिक इतिहास के मुताबिक, 37 साल बाद पहली मर्तबा बीजेपी का कोई नेता दूसरी मर्तबा सीएम की कुर्सी पर काबिज होने में सफल रहा है। जिसे लेकर बीजेपी में मौजूदा वक्त में खुशी की लहर है। तमाम  विरोध दलों के दुष्प्रचार के बावजूद भी बीजेपी के करिश्माई चुनाव प्रचार के आगे कोई टिक नहीं पाया। वहीं, बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता अपनी  खुशी का इजहार कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं, जहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, जहां उनके भव्य स्वागत की तैयारी की तैयारी की गई है। उधर, बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी के इतर पार्टी के अन्य दिग्गज नेता भी मुख्यालय पहुंचे हैं।

वहीं, जेपी नड्डा ने पार्टी मुख्यालय में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, उत्तर प्रदेश में चार बार नरेंद्र मोदी को प्रदेश की जनता ने लगातार अपना आशीर्वाद दिया है। 2014 लोकसभा में प्रचंड जीत हासिल हुई थी, 2017 में प्रदेश की जनता ने आशीर्वाद दिया था। 2019 में जनता ने फिर से लोकसभा में आशीर्वाद दिया था

जेपी नड्डा ने कहा कि,प्रधानमंत्री ने भारत की राजनीति की संस्कृति बदल दी है। अब रिपोर्ट कार्ड की राजनीति है। काम करोगे, जनता के बीच में जाओगे और जनता का आशीर्वाद लोगे। आज विकास की राजनीति है, महिला सशक्तिकरण, किसानों का सशक्तिकरण की राजनीति है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, हमारे युवाओं ने जिस प्रकार भाजपा को समर्थन दिया है, वह अपने आप में बहुत बड़ा संदेश है। मुझे इस बात का भी संतोष है कि फर्स्ट टाइम वोटर्स ने बढ़चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया और भाजपा की जीत पक्की की। चुनाव  के दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मुझसे वादा किया था कि इस बार होली 10 मार्च से ही शुरू हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि सभी छोटे-मोटे कार्यकर्ताओं ने उनके अथक परिश्रम से एनडीए के लिए जीत का चौका लगाया है। साथियों उत्तर प्रदेश ने देश को अनेक प्रधानमंत्री दिए, लेकिन पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले किसी सीएम को दोबारा चुने जाने का यह पहला उदाहरण है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 37 साल बाद भाजपा लगातार दूसरी बार सत्ता में आई है। तीन राज्य यूपी, गोवा और मणिपुर में सरकार में होने के बावजूद भाजपा के वोट शेयर में वृद्धि हुई है।