newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Gorakhpur Visit: पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, यात्रियों से भी की बात

PM Modi Live Update: पीएम मोदी गोरखपुर में 10 मिनट तक ही रहे। इसके बाद शाम साढ़े चार बजे पीएम मोदी आदिलपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे गेस्ट हाउस जाएंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्वाचित 63 पार्षद समेत 120 से अधिक पदाधिकारियों की बैठक करेंगे। जिसमें वह आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की रूपरेखा तैयार करेंगे।

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी एक्शन मोड में आ चुकी है। बीजेपी के नेतृत्व में अभी से ही जीत की पटकथा लिखने की कवायद शुरू की जा चुकी है, जिसे लेकर जल्द ही जीवंत रूप देने की दिशा में कदम उठाया जाएगा। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर और काशी पहुंचे। दोपहर 2.15 बजे प्रधानमंत्री गोरखपुर पहुंचे। यहां वह गीता एक्सप्रेस में शामिल हुए। समारोह में शिरकत करने के बाद पीएम मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा वह रेलवे स्टेशन के पूनर्विकस की आधारशीला रखेंगे। पीएम मोदी गोरखपुर में 10 मिनट तक ही रहे। इसके बाद शाम साढ़े चार बजे पीएम मोदी आदिलपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे गेस्ट हाउस जाएंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्वाचित 63 पार्षद समेत 120 से अधिक पदाधिकारियों की बैठक करेंगे। जिसमें वह आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की रूपरेखा तैयार करेंगे। बहरहाल , अब इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।



LIVE UPDATE: – 

पीएम मोदी ने गोरखपुर जंक्शन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंने सी 1 कोच में बच्चों से वार्ता की। उन्होंने लोको पायलट से भी वार्ता की। गोरखपुर जंक्शन में मॉडल देखने के बाद शिलान्यास किया। इससे पहले अहमदाबाद में भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। इससे पहले उन्होंने लखनऊ में भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

वहीं, इस खास मौके पर सीएम योगी ने कहा कि यह धरोहर देश की पहचान है। उन्होंने कहा कि वैसे तो अब तक कोई प्रधानमंत्री यहां  नहीं आया है, लेकिन आज आदरनीय प्रधानमंत्री ने यहां आकर हमारी शोभा बढ़ाई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गीता प्रेस राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोती है। उन्होंने कहा कि कम लागत में गीता सनातनियों को उपलब्ध करवाई जाती है, ताकि सनातन धर्म का प्रचार हो सकें।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गीता प्रेस को मिले गांधी शांति पुरस्कार का जिक्र कर कहा कि, ‘गीता प्रेस विश्व का ऐसा एकलौता प्रिंटिंग प्रेस है, जो सिर्फ एक संस्था नहीं बल्कि एक जीवंत आस्था है। गीता प्रेस का कार्यालय करोड़ों लोगों के लिए किसी मंदिर से जरा भी कम नहीं है।

पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की खूबियों का जिक्र कर कहा कि, ‘वंदे भारत ट्रेन ने देश के मध्यम वर्ग को सुविधा और सहुलियत की एक नई उड़ान दी है। आज देश के कोने-कोने से नेता मुझे चिट्ठियां लिखकर कहते हैं कि हमारे क्षेत्र से भी वंदे भारत ट्रेन चलाइए। ये वंदे भारत का क्रेज है।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान जहां पूर्व की कांग्रेस सरकार पर परोक्ष रूप से निशाना साधा , तो वहीं अपनी सरकार द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों का भी जिक्र किया। उन्होंने आगे कहा कि, ‘इस बार का मेरा गोरखपुर का दौरा विकास भी-विरासत भी की नीति का अद्भुत उदाहरण है। गीता प्रेस के इस कार्यक्रम के बाद मैं गोरखपुर रेलवे स्टेशन जाऊंगा। आज से ही गोरखपुर रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का काम भी शुरू होने जा रहा है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया शिवपुराण का विमोचन 

गीता प्रेस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार आर्ट पेपर पर प्रकाशित चित्रमय शिवपुराण व नेपाली में प्रकाशित शिव महापुराण का विमोचन किया। वहीं, गीता एक्सप्रेस  कार्यक्रम में शामिल हुए ट्रस्टी देवीदयाल अग्रवाल ने कहा कि, ‘ गीता प्रेस  को गांधी शांति पुरस्कार मिलना हम सभी सनातनियों के लिए गर्भ का क्षण है। उन्होंने कहा कि हमने 100 वर्षों की यात्रा पूरी की है। देशभर में 15 भाषाओं में 1800 से भी अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।

गोरखपुर में पीएम मोदी का भव्य स्वागत 

गोरखपुर पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा उनके काफिले पर पुष्प वर्षा की गई। वहीं, पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया।

गाजे-बाजे के साथ पीएम मोदी का स्वागत 

गोरखपुर पहुंचने पर पीएम मोदी का गाजे बाजे के साथ स्वागत किया। इस बीच अपने घरों से लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए आतुर दिखे।