newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CBSE की 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने पर पैरंट्स और टीचर्स ने प्रधानमंत्री को बोला शुक्रिया, तो पीएम मोदी ने दिया ये जवाब

CBSE Class 12 exams cancelled: पीएम मोदी के सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा रद्द करने फैसले पर देशभर के स्टूडेंट्स, टीचर्स, परिजनों ने खुश जताई है और साथ ही पीएम का शुक्रिया भी अदा रहे हैं।

नई दिल्ली। कोरोना संकट को देखते हुए हाल ही में सीबीएसई की बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली बैठक में यह निर्णय लिया गया। पीएम मोदी के सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा रद्द करने फैसले पर देशभर के स्टूडेंट्स, टीचर्स, परिजनों ने खुश जताई है और साथ ही पीएम का शुक्रिया भी अदा रहे हैं। इसी कड़ी में ट्विटर के जरिए पैरंट्स और टीचर्स ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है। पीएम मोदी ने भी कुछ ट्विट्स पर जवाब दिए है।

CBSE Exam

ज्योति अरोड़ा नाम की एक महिला ने 12वीं की परीक्षा रद्द करने के फैसले की तारीफ करते हुए लिखा कि, छात्रों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के मद्देनजर यह फैसला स्वागतयोग्य है। वहीं पीएम मोदी ने इस ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, ‘स्टूडेंट्स का स्वास्थ्य और कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।’

वेंकटरंगन थिरुमलाई नाम के एक अभिभावक ने भी 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने के फैसले का स्वागत करते हुए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है। पीएम मोदी ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा, ‘छात्रों के लिए यह उथल-पुथल भरा साल रहा। आगे बढ़ने की खुशी कुछ हद तक छिन गई है, स्टूडेंट्स अपने घरों में कैद हैं और उन्हें दोस्तों के साथ कम वक्त मिल रहा है। जैसा कि आपने कहा कि मौजूदा समय में यह स्टूडेंट्स के लिए सर्वश्रेष्ठ और उनके हित वाला फैसला है।’

यहां देखिए कुछ अन्य ट्विट्स-

सरबजीत दलजीत सिंह नाम के टीचर ने भी पीएम मोदी के इस फैसले का स्वागत किया है।