newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर हो रही दिक्कत, PM मोदी ने की हाईलेवल मीटिंग, जानिए क्या दिए निर्देश

Coronavirus: PMO की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि, ‘देश में पर्याप्त मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने व्यापक समीक्षा की। स्वास्थ्य, DPIIT, स्टील, सड़क परिवहन जैसे मंत्रालयों के इनपुट भी पीएम के साथ साझा किए गए। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि मंत्रालय और राज्य सरकार के बीच तालमेल सुनिश्चित किया जाए।’

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस महामारी (Novel Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। भारत में पिछले 24 घंटों में 2,17,353 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि इसी दौरान 1,185 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कई बड़े शहरों के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की समस्या खड़ी हो गई है। इसी बीच खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को राज्यों में ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर हो रही दिक्कत लेकर हाईलेवल मीटिंग की है। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने दी।

PM Modi

PMO की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि, ‘देश में पर्याप्त मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने व्यापक समीक्षा की। स्वास्थ्य, DPIIT, स्टील, सड़क परिवहन जैसे मंत्रालयों के इनपुट भी पीएम के साथ साझा किए गए। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि मंत्रालय और राज्य सरकार के बीच तालमेल सुनिश्चित किया जाए।’

प्रधानमंत्री कार्यालय से जुड़े एक वरिष्ठ आधिकारिक सूत्र ने बताया कि, प्रधानमंत्री मोदी को बढ़ती मांग पूरी करने के लिए चिकित्सकीय ऑक्सीजन की उत्पादन क्षमता के बारे में जानकारी दी गई। पीएम मोदी ने हर संयंत्र की क्षमता के अनुसार ऑक्सीजन उत्पादन बढ़ाने का सुझाव दिया। समीक्षा के दौरान पीएम ने अधिकारियों से कहा कि वे ऑक्सीजन ले जाने वाले टैंकरों का पूरे देश में निर्बाध आवागमन सुनिश्चित करें।

पीएम मोदी को बताया गया कि केंद्र और राज्य लगातार संपर्क में हैं और अनुमानित मांग के अनुमान 20 अप्रैल, 25 अप्रैल और 30 अप्रैल को राज्यों के साथ बातचीत की गई है। इसके मुताबिक 20 अप्रैल, 25 अप्रैल और 30 अप्रैल को अपनी अनुमानित मांग को पूरा करने के लिए इन 12 राज्यों को 4,880 मीट्रिक टन, 5,619 मीट्रिक टन और 6,593 मीट्रिक टन आवंटित किया गया है।

पीएम मोदी ने ज्यादा कोरोना मामले वाले राज्यों महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब में आने वाले 15 दिनों में ऑक्सीजन की आपूर्ति की वर्तमान स्थिति और अनुमानित उपयोग की विस्तृत समीक्षा की। इन राज्यों में जिला स्तर की स्थिति का अवलोकन पीएम मोदी के सामने रखा गया।