newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Parliamentary Party Meeting: संसदीय दल की बैठक में गरजे PM मोदी, 2024 को लेकर की ये भविष्यवाणी, विपक्षी सांसदों की जमकर लगाई क्लास

BJP Parliamentary Party Meeting: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बात में कोई दो मत नहीं है कि संसद की सुरक्षा में हुई सेंध दुर्भाग्यपूर्ण है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है, लेकिन इस पूरे मसले को लेकर विपक्ष जिस तरह से संसद में अमर्यादित व्यवहार कर रहा है, वह निंदनीय है। इसकी आलोचना की जानी चाहिए।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (19 दिसंबर ) संसदीय दल की बैठक में बीजेपी सांसदों को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने एक या दो नहीं, बल्कि बेशुमार मसलों का जिक्र कर विपक्ष को आड़े हाथों लिया। संसद की सुरक्षा में सेंध को लेकर पिछले कई दिनों से संसद में जिस तरह से विपाक्षियों ने हल्ला काट रखा है, उसे लेकर प्रधानमंत्री ने नाराजगी भी जाहिर की। इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया था कि अगर आगामी दिनों में विपक्ष का यही रूख रहा, तो 2024 के बाद भी विपक्ष महज विपक्ष की भूमिका में ही बना रहेगा। आइए, आगे कि रिपोर्ट में हम आपको विस्तार से बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में क्या कुछ कहा है?


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बात में कोई दो मत नहीं है कि संसद की सुरक्षा में हुई सेंध दुर्भाग्यपूर्ण है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है, लेकिन इस पूरे मसले को लेकर विपक्ष जिस तरह से संसद में अमर्यादित व्यवहार कर रहा है, वह निंदनीय है। इसकी आलोचना की जानी चाहिए। विपक्ष के इस व्यवहार से बीते दिनों चुनाव में मिली हार की हताशा साफ झलक रही है। यह समय है कि विपक्ष सभी चुनावी राज्यों में मिली पराजय पर चिंतन-मंथन करें, लेकिन विपक्ष ऐसा ना करते हुए संसद की कार्यवाही में बाधा पहुंचाने का प्रयास कर रहा है, जो कि बिल्कुल भी उचित नहीं है।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि नए मतदाताओं ने विपक्ष द्वारा किए गए पुराने कारनामे नहीं देखें हैं, लिहाजा हमारा कर्तव्य बनता है कि हम नए मतदाताओं को विपक्ष द्वारा किए गए पुराने कारनामों के बारे में बताए और उन्हें जागरूक करें। लगता है कि विपक्ष ने ठान लिया है कि अब हमें विपक्ष की भूमिका में ही रहना है। विपक्ष ने अपने समय में घोटालों की फेहरिस्त काफी लंबी की है और आज उसी का नतीजा है कि वो आज जनता द्वारा उपेक्षित किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि विपक्ष का एकमात्र मकसद है नरेंद्र मोदी को उखाड़ फेंकना, जबकि हमारा मकसद है कि देश को विकास के पथ पर अग्रसर करना। हमारी और उनकी सोच में बस यही फर्क है।

आपको बता दें बीते 13 दिसंबर यानी की संसद पर हमले की बरसी वाले दिन संसद की सुरक्षा में सेंध हुई। दरअसल, संसद की कार्यवाही के दौरान आरोपी जबरन सदन में दाखिल हो गए और लोकसभा स्पीकर की कुर्सी की ओर भागने का प्रयास किया। इस बीच कुछ आरोपियों ने संसद के माहौल को अस्त-व्यस्त करने के मकसद से स्प्रे भी छिड़का। पहले लगा कि यह स्प्रे जहरीला हो सकता है, लेकिन राहत की बात यह रही कि इसमें किसी भी प्रकार का जहरीला प्रदार्थ नहीं था, लेकिन इस बीच सांसदों ने बिना कोई मौका गंवाए सभी आरोपियों को पकड़कर पहले तो उनकी जमकर पिटाई की और इसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सभी आरोपी भगत सिंह फैंस क्लब के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में आए थे। पूछताछ से पता चला है कि आज से 9 माह पूर्व ही इन सभी आरोपियों ने संसद की सुरक्षा में सेंध करने की पूरी योजना बनाई थी। इतना ही नहीं, संसद के विशेष सत्र के दौरान इन आरोपियों ने संसद की टोह भी ली थी। फिलहाल, सभी आरोपियो से पूछताछ का सिलसिला जारी है। इससे पहले सभी आरोपियों के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला भी दर्ज कर कड़ी विधिक कार्रवाई का मार्ग प्रशस्त किया जा चुका है।