newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bengal Elections: व्हाट्सएप, फेसबुक के डाउन होने का जिक्र कर पीएम मोदी ने कहा- बंगाल भी 50-55 साल से है डाउन

Bengal Elections: पीएम मोदी(PM Modi) ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, बंगाल ने कांग्रेस के कारनामें देखे हैं, वामदल की बर्बादी को अनुभव किया है और TMC ने आपके सपनों को कैसे चूर-चूर किया पिछले 70 साल में यही देखा है।

खड़गपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बंगाल के खड़गपुर में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने बंगाल सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बंगाल की बदहाली पर विपक्षी दलों पर भी हमले किए। उन्होंने कहा कि, बंगाल पिछले 70 सालों से बदहाल है, इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। बंगाल के विकास के लिए यहां डबल इंजन वाली सरकार चाहिए। लोगों से अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, आप हमें सिर्फ 5 साल का मौका दीजिए, हम बंगाल के विकास के लिए अपनी जान लगा देंगे। इस दौरान पीएम मोदी ने दुनिया भर में शुक्रवार को फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम के डाउन होने का जिक्र कर बंगाल की बदहाली पर बात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कल रात 50-55 मिनट के लिए, वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन हो गए थे, जिसने सभी को चिंतित कर दिया था।modi narendra

उन्होंने कहा कि, कल रात 50-55 मिनट के लिए, वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन हो गए थे, जिसने सभी को चिंतित कर दिया। लेकिन यहां बंगाल में विकास, विश्वास, सपने सब 50-55 साल से डाउन हैं, और इस प्रकार, मैं एक बदलाव लाने के लिए आपकी अधीरता को समझता हूं। लोगों से अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, हर बूथ पर भाजपा के लिए भारी मतदान हो, इसका संकल्प लेकर हमें यहां से जाना है।

PM Modi kharagpur pic

पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, “बंगाल ने कांग्रेस के कारनामें देखे हैं, वामदल की बर्बादी को अनुभव किया है और TMC ने आपके सपनों को कैसे चूर-चूर किया पिछले 70 साल में यही देखा है। हमें 5 साल का मौका दीजिए, 70 साल की बर्बादी को मिटाकर रहेंगे।” उन्होंने कहा कि, जहां-जहां राज्यों में भाजपा सरकारें हैं, वहां केंद्र और बीजेपी की राज्य सरकार मिलकर डबल इंजन की ताकत के साथ जनता-जनार्दन की सेवा में लगे हुए हैं। हम सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ काम कर रहे हैं।

फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम में आई दिक्कतें

बता दें कि दुनिया भर में सोशल मीडिया यूजर्स को शुक्रवार की रात यानि कि 19 मार्च को फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम में आ रही दिक्कतों के चलते काफी परेशान होना पड़ा। ऐसा तकनीकि गड़बड़ी के चलते हुआ। डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार की रात को एक लाख से भी अधिक यूजर्स ने इंस्टाग्राम और 25,000 से अधिक यूजर्स ने व्हाट्सऐप के इस्तेमाल में असुविधा आने की बात कही। फेसबुक मैंसेजर के साथ भी यही समस्या देखी गई।

फेसबुक ने अपने एक बयान में कहा, “19 मार्च को तकनीकी गड़बड़ी के चलते यूजर्स को फेसबुक की कुछ सर्विसेज को एक्सेस करने में समस्या आ रही थी। हमने इस परेशानी को सभी के लिए हल कर लिया है और इस असुविधा के लिए हमें खेद है।” इंस्टाग्राम ने ट्वीट कर कहा, “इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर कुछ लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है, लेकिन अब हम वापस आ गए हैं। समस्या को हल कर लिया गया है। असुविधा के लिए खेद है।” फेसबुक गेमिंग ने भी समस्या को सुलझा लेने की बात कही है।