newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Discuss on Coronavirus: कोरोना पर मंथन, 23 सितंबर को 7 राज्यों के CM से बात करेंगे PM मोदी

Discuss on Coronavirus: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में जहां कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 54 लाख के आंकड़े को पार कर गई है, वहीं कोविड महामारी से होने वाली मौत का आंकड़ा भी 86 हजार को पार कर चुका है।

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में जहां कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 54 लाख के आंकड़े को पार कर गई है, वहीं कोविड महामारी से होने वाली मौत का आंकड़ा भी 86 हजार को पार कर चुका है। हालांकि राहत की बात यह है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी देखी जा रही है। इस  बीच खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एक बार फिर से जल्द ही सात मुख्यमंत्रियों से कोरोना संक्रमण के मुद्दे पर बातचीत करने वाले हैं। वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के जरिए होने वाली यह बैठक 23 सितंबर को होगी।

PM Narendra modi

 इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी कर सकते हैं बैठक

सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी कोरोना की​ बिगड़ती स्थिति को लेकर उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और महाराष्‍ट्र समेत 7 राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे। इसमें दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे। गौरतलब है कि पीएम मोदी नियमित रूप से देशभर में महामारी की स्थिति की समीक्षा करने के लिए बैठक करते रहे हैं। इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी महामारी के हालात पर चर्चा के लिए मुख्‍यमंत्रियों के साथ कई दौर की बैठक कर चुके हैं।

PM Narendra Modi

बता दें कि पीएम मोदी की आखिरी कोविड-19 समीक्षा बैठक 11 अगस्त को मुख्यमंत्रियों और 10 सबसे अधिक प्रभावित राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ हुई थी। पीएम मोदी की उस समीक्षा बैठक में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार, गुजरात, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश की स्थिति पर चर्चा की गई थी।

बता दें कि कोरोना के मामले अब तेजी के साथ बढ़ते चले जा रहे हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 92 हजार 605 मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में मरने वालों की संख्या 1,133 दर्ज की गई है।