newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi: पीएम मोदी ने लगाई ट्रांसपोर्टर को फटकार, यहां जानें वजह

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुजरात (Gujarat) के एक ट्रांसपोर्टर (Transporter) को रविवार को फटकार लगाई। उन्होंने सूरत के हजीरा और भावनगर के घोघा के बीच रो-पैक्स फेरी सेवा (Ro-Pax Ferry Service) का उद्घाटन किया।

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुजरात (Gujarat) के एक ट्रांसपोर्टर (Transporter) को रविवार को फटकार लगाई। उन्होंने सूरत के हजीरा और भावनगर के घोघा के बीच रो-पैक्स फेरी सेवा (Ro-Pax Ferry Service) के उद्घाटन से पहले वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए लोगों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि अत्यधिक समय तक वाहन चलाने के कारण चालक दुर्घटना कर सकते हैं।

PM Modi gujarat

यहां जानें पूरा मामला

छह ट्रकों के लिए 12 की जगह मात्र आठ चालक नियुक्त करने पर उन्होंने उस ट्रांसपोर्टर को फटकार लगाई। भावनगर के परिवहन कारोबारी आसिफ सोलंकी ने संवाद के दौरान मोदी से कहा कि उन्हें नई फेरी सेवा से बहुत लाभ होगा क्योंकि इससे यात्रा के समय में कमी आएगी और जब फेरी से समुद्री मार्ग से ट्रक ले जाए जाएंगे, तब उनके चालक आराम कर सकेंगे। मोदी ने सोलंकी से पूछा कि उन्होंने कितने चालक नियुक्त किए हैं, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उनके पास आठ चालक हैं। इसके बाद पीएम मोदी ने पूछा कि उनके पास कितने ट्रक हैं। सोलंकी ने जवाब दिया कि उनके पास छह ट्रक हैं।

पीएम ने क्या कहा

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘यह उचित नहीं है। आपको छह ट्रकों के लिए 12 चालक रखने चाहिए। आप चालकों से बहुत अधिक काम ले रहे हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए।’’ सोलंकी ने कहा कि फेरी सेवा के बाद उन्हें अधिक चालकों की आवश्यकता नहीं होगी। इसके बाद पीएम मोदी ने जवाब दिया कि यह सेवा आज से शुरू हुई है। पीएम मोदी ने कहा, ‘‘दरअसल बात यह है कि जब चालक अत्यधिक समय तक वाहन चलाते हैं, तो वे वाहन चलाते समय सो जाते हैं, जिससे दुर्घटना हो सकती है और आपने जो कमाया होगा, वह सब उस हादसे के कारण चला जाएगा।’’

MODI

प्रधानमंत्री ने सोलंकी से और चालक नियुक्त करने का वादा लिया। पीएम मोदी ने मजाकिया लहजे में कहा कि यदि सोलंकी और ट्रक खरीदने की अपनी योजना के बारे में बताते हैं, तो आयकर विभाग उनके यहां छापा नहीं मारेगा। दरअसल, मोदी ने ट्रांसपोर्टर से सवाल किया था कि क्या उनकी और ट्रक खरीदने की योजना है, जिसे सुनकर सोलंकी मुस्कुरा दिए। सोलंकी को मुस्कुराता देखकर मोदी ने यह बात की।

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के हजीरा में रो-पैक्स टर्मिनल का उद्घाटन और हजीरा से घोघा के बीच रो-पैक्स फेरी सेवा को फ्लैग ऑफ किया। पीएम ने कहा कि, “इस सेवा से समय तो बचेगा ही आपका खर्च भी कम होगा। इसके अलावा सड़क से ट्रैफिक कम होगा, वो प्रदूषण कम करने में भी मदद करेगा। सालभर में करीब 80 हजार गाड़ियां और करीब 30 हजार ट्रक इस नई सेवा का लाभ ले सकेंगे। इससे पेट्रोल डीजल की भी बचत होगी।”