newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

केजरीवाल ने कहा- उत्तराखंड में बिजली बनने के बाद भी लोगों मिलती है महंगी, नए CM धामी ने दिया कुछ यूं जवाब

Uttarakhand : उत्तराखंड खुद बिजली बनाता है, दूसरे राज्यों को बेचता भी है, फिर उत्तराखंड के लोगों को इतनी महँगी बिजली क्यों? दिल्ली अपनी बिजली नहीं बनाता, दूसरे राज्यों से ख़रीदता है। फिर भी दिल्ली में बिजली फ़्री क्या उत्तराखंड वासियों को फ़्री बिजली नहीं मिलनी चाहिए?

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को उत्तराखंड में बिजली की दरों को लेकर सवाल उठाया और पूछा कि, आखिर उत्तराखंड में बिजली बनती है लेकिन उसके बाद भी वहां के लोगों को फ्री में बिजली नहीं मिलती। उन्होंने इस मुद्दे पर एक ट्वीट कर लिखा कि, “उत्तराखंड खुद बिजली बनाता है, दूसरे राज्यों को बेचता भी है, फिर उत्तराखंड के लोगों को इतनी महँगी बिजली क्यों? दिल्ली अपनी बिजली नहीं बनाता, दूसरे राज्यों से ख़रीदता है। फिर भी दिल्ली में बिजली फ़्री, क्या उत्तराखंड वासियों को फ़्री बिजली नहीं मिलनी चाहिए? कल देहरादून में मिलते हैं।” बता दें कि केजरीवाल के इस ट्वीट पर अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पलटवार किया है। उन्होंने केजरीवाल को जवाब देते हुए कहा कि, केजरीवाल द्वारा उठाया गया यह मुद्दा चुनावी मुद्दा हो सकता है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ट्वीट पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जवाब देते हुए कहा कि, “उनका(अरविंद केजरीवाल) मुद्दा केवल चुनाव का हो सकता है, उत्तराखंड की जनता के लिए जो सबसे अच्छा काम हो सकता है, हम वो करेंगे। हम केवल चुनाव को ध्यान में रख कर काम नहीं कर रहे हैं।”

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी(AAP) दिल्ली के बिजली मॉडल के सहारे अन्य राज्यों में भी अपनी राजनीतिक जड़ें मजबूत करने की कोशिश कर रही है। ऐसे में अभी हाल ही में अरविंद केजरीवाल पंजाब पहुंचे थे और वहां पर उन्होंने AAP की सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का एलान किया था। अब देखना होगा कि क्या कल देहरादून में भी केजरीवाल कुछ इस तरह का एलान करते हैं?