newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yogi On Vikas Yatra: आज गोण्डा का दौरा करेंगे यूपी के CM योगी आदित्यनाथ, देंगे 1020 करोड़ की योजनाओं का तोहफा

वह 143 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनकी कुल लागत 1020 करोड़ है। इनमें 282 करोड़ से बनने वाला सरकारी मेडिकल कॉलेज भी है। इसके अलावा योगी यहां विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी देंगे।

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोण्डा जिले में एक हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं का तोहफा स्थानीय लोगों को देंगे। सीएम योगी आज सुबह 11 बजे पहले लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बीजेपी के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में शामिल होंगे। इस सम्मेलन में पाल और बघेल समाज के लोग शिरकत करने वाले हैं। इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे सीएम योगी गोण्डा के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे। दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर गोण्डा के एलबीएस पीजी कॉलेज के मैदान पर उनका हेलीकॉप्टर उतरेगा। यहां से सीएम योगी दोपहर एक बजे शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज के मैदान में कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। कार्यक्रम स्थल पर वह 143 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनकी कुल लागत 1020 करोड़ है। इनमें 282 करोड़ से बनने वाला सरकारी मेडिकल कॉलेज भी है। इसके अलावा योगी यहां विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी देंगे। जनसभा करने के बाद दोपहर दो बजे वह लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

यूपी में विधानसभा चुनाव के करीब आने के साथ ही विकास योजनाओं की झड़ी लग गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने 25 अक्टूबर को सिद्धार्थनगर पहुंचकर 9 मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण किया था। इसके बाद वह अपने संसदीय क्षेत्र गए थे और वहां करीब 4000 करोड़ की विकास योजनाओं की शुरुआत की थी। मोदी और योगी विकास योजनाओं की शुरुआत करने के साथ ही जनता को ये बताना नहीं भूलते कि 2017 में यूपी में बीजेपी की सरकार बनने से पहले किस तरह विपक्षी दलों की सरकारों के दौरान विकास के काम कहीं पीछे रह गए थे। मोदी ने बाकायदा आरोप लगाया कि योगी की सरकार से पहले यूपी में 24 घंटे भ्रष्टाचार की साइकिल चलती रहती थी।

PM Modi And Yogi Adityanath

सरकारी सूत्रों के मुताबिक नवंबर के महीने में भी विकास योजनाओं के लोकार्पण की झड़ी लगना जारी रहेगी। पीएम नरेंद्र मोदी के हाथ से योगी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करा सकते हैं। इसके अलावा पीएम मोदी के ही हाथों से गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास भी कराने की योजना है। पीएम अभी विदेश जाने वाले हैं। वहां से लौटकर वह यूपी की विभिन्न योजनाओं को अमली जामा पहनाने का काम करने के साथ ही जनसभाओं से बीजेपी के लिए वोट देने की अपील आम लोगों से करेंगे।