newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध की जांच में आई तेजी, जानिए कहां तक पहुंची सुप्रीम कोर्ट की कमेटी

एक न्यूज चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन भी किया था। स्टिंग ऑपरेशन में पुलिस के दो अफसर साफ कह रहे थे कि मोदी के रास्ते में रुकावट आने की जानकारी पंजाब के उच्च अफसरों को दी गई थी। एक थानेदार ने स्टिंग में कहा था कि मोदी का रास्ता किसानों ने नहीं, बल्कि खालिस्तानी तत्वों ने रोका था।

फिरोजपुर। पीएम नरेंद्र मोदी की पंजाब में सुरक्षा चूक की जांच कर रही सुप्रीम कोर्ट की कमेटी जल्दी ही रिपोर्ट दाखिल कर सकती है। कमेटी की अध्यक्ष रिटायर्ड जस्टिस इंदु मल्होत्रा के साथ कमेटी के सदस्यों ने बीते दिन उस जगह का जायजा लिया, जहां मोदी के काफिले को रोक लिया गया था। बता दें कि मोदी फिरोजपुर जा रहे थे, जब एक फ्लाईओवर पर कथित किसान आंदोलनकारियों ने जमावड़ा लगा लिया था। इसकी वजह से काफिले को करीब 20 मिनट तक वहां रुकना पड़ा था। इस दौरान मोदी की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया था। केंद्र सरकार ने इस पर पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी थी। मामला पीआईएल के जरिए सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने गंभीरता दिखाते हुए जांच कमेटी बनाई है।

इस मामले में एक न्यूज चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन भी किया था। स्टिंग ऑपरेशन में पुलिस के दो अफसर साफ कह रहे थे कि मोदी के रास्ते में रुकावट आने की जानकारी पंजाब के उच्च अफसरों को दी गई थी। एक थानेदार ने स्टिंग में कहा था कि मोदी का रास्ता किसानों ने नहीं, बल्कि खालिस्तानी तत्वों ने रोका था। ऐसी बातें सामने आने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट की कमेटी ये देख रही है कि पंजाब सरकार और उसके अफसरों ने मोदी का काफिला रोके जाने के मामले में नियमों के तहत कदम उठाए थे या नहीं।

PM Modi Punjab

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी लगातार कहते रहे हैं कि मोदी की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं था। हालांकि, वो ये कहकर बीजेपी के निशाने पर भी आए थे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चन्नी पर बड़ा आरोप भी लगाया था। नड्डा ने घटना के दिन ही बयान जारी किया था कि जब पीएम के काफिले को रोका गया और सुरक्षा दस्ते ने चन्नी को फोन किया, तो उन्होंने फोन उठाया तक नहीं। पीएम मोदी के एक बयान से भी हालात के गंभीर होने का पता चला था। मोदी ने घटना के बाद बठिंडा एयरबेस पर लौटकर पंजाब के अफसरों से कहा था कि अपने सीएम को थैंक्यू बोलना कि मैं जिंदा वापस लौट रहा हूं।