newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जब अपनी ड्यूटी खत्म कर अस्पताल से होटल ललित पहुंचे डाक्टर तो देखिए क्या हुआ

दिल्ली के होटल ललित में जब कोरोना के खिलाफ जंद लड़ रहे ये डॉक्टर पहुंचे तो उनका तालियों से स्वागत किया गया।

नई दिली। कोरोनावायरस के चलते देशभर में तमाम लोग अपने घरों के अंदर रहने के लिए मजबूर हैं। यह वायरस लोगों के छूने से फैलता है इसलिए लोग एक दूसरे को छूने से बच रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इस वायरस की चपेट में आए कुछ लोग ठीक भी हुए हैं, इन लोगों का सम्मान किसी योद्धा की तरह ही होता है।

corona old couple

जब यह लोग कोरोनावायरस के खिलाफ एक लंबी जंग को जीतकर वापस अपने करीबियों से आकर मिलते हैं तो लोग इनके प्रति जो भावनात्मक लगाव दिखाते हैं वह काबिल-ए- तारीफ है। लेकिन लोग सिर्फ कोरोनावायरस को हराकर लौटे लोगों को ही हीरो नहीं मान रहे हैं, बल्कि इस वायरस के खिलाफ लड़कर लोगों के जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे डॉक्टर्स और सफाई कर्मियों को भी लोग किसी हीरो से कम नहीं मान रहे हैं।

ऐसा ही मामला दिल्ली में भी देखने को मिला। जहां दिल्ली के होटल ललित में कोरोना का इलाज कर रहे डॉक्टर्स के ठहरने की व्यवस्था की गई है।

कोरोना वायरस की चपेट में आए लोगों का इलाज कर रहे यह डॉक्टर वापस अपने घर नहीं जाते हैं बल्कि सरकार द्वारा मुहैया कराए गए होटल के कमरों में रुकते हैं। यह लोग अपने घरों से दूर हैं अपने परिवार से दूर हैं, उन लोगों को बचाने के लिए जो इस महामारी की चपेट में आए हैं। ऐसे में जब ये डॉक्टर होटल पहुंचे तो उनका तालियों से स्वागत किया गया।

होटल ललित में मौजूद लोगों ने एक पंक्ति में खड़े होकर डॉक्टर्स का स्वागत जोरदार तरीके से किया। इसका एक वीडियो भी आया है और लोग इस वीडियो को देखकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।